WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की फैन फॉलोईंग का कोई मुकाबला नहीं है। विश्वभर में किंग कोहली के चाहने वाले मौजूद है, आलम ये है कि चाहे विराट किसी मैच का हिस्सा हो या ना हो उनके फैंस अपनी मौजूदगी से उनके प्रति अपनी चाहत दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
एक बार फिर त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले गए वेस्टइंडीज बनाम भारत दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली के समर्थक उनके पोस्टर के साथ नजर आए, साथ ही उन्होंने बल्लेबाज के लिए एक स्पेशल मैसेज भी लिखा हुआ था।
विंडीज में देखा गया Virat Kohli के नाम का पोस्टर
विराट कोहली (Virat Kohli) हाल ही में इंग्लैंड दौरे के बाद क्रिकेट से ब्रेक पर है। ऐसे में उनके समर्थक मैदान में अपने फेवरेट खिलाड़ी को मिस कर रहे हैं। 24 जुलाई की रात को वेस्टइंडीज बनाम भारत दूसरे वनडे मैच में इसका एक नमूना देखने को मिला। जहां विराट के समर्थक दर्शक दीरगाह में एक पोस्टर लेकर बैठे हुए थे, जो कि सोशल मीडिया पर इस समय चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
मैच के दौरान जब कैमरामैन ने स्टैन्ड में कैमरा घुमाया तो इस दौरान कुछ दर्शक एक बैनर पकड़े हुए बैठे थे जिसमें 'मिस यू विराट' लिखा हुआ था। इससे साफ होता है कि विराट मैदान पर मौजूद हो या ना हो उनके द्वारा कमाए गए फैंस हमेशा रहने वाले हैं।
Virat Kohli🐐#IndvsWI #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/kaYXZ0dLjz
— Vasu | வாசு (@Vasu281) July 24, 2022
एशिया कप में वापसी कर सकते हैं Virat Kohli
विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला वर्तमान समय में शांत है, इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने आखिरी दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। वे टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर भी नहीं गए हैं, जहां टीम को 3 वनडे मैच और 5 टी20 मैच खेलने है। जानकारी के अनुसार विराट ने खुद इस दौरे से ब्रेक मांगा था।
अब वे सीधा एशिया कप में वापसी करेंगे, जिसकी शुरुआत 28 अगस्त से तय की गई है। विराट और उनके तमाम फैंस को इस टूर्नामेंट में उनके लय में लौटने का इंतजार रहेगा क्योंकि विश्वकप 2022 के लिहाज से विराट का फॉर्म में लौटना जरूरी है।
टीम इंडिया को दूसरा वनडे जीतने के लिए मिला 312 रनों का लक्ष्य
अंत में मैच की बात की जाए तो मेजबान टीम विंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जहां उनके सलामी बल्लेबाज शाई होप ने शानदार 113 रनों की पारी खेली और उनका साथ देते हुए निकोलस पूरन ने भी आकर्षक 75 रन बनए। जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने 311 रनों का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया है। वहीं 312 रनों का लक्ष्य पीछा करते हुए खबर लिखने तक टीम इंडिया की सलामी जोड़ी शिखर धवन और शुभमन गिल ने 5 ओवर में 20 रन बना डाले हैं।