Virat Kohli के लिए फैंस के प्यार से हम अच्छी तरह वाकिफ हैं। विराट के फैंस दुनियाभर में मौजूद हैं। हाल ही में विराट के लिए दीवानगी भारत के पड़ोसी देश में चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग में नजर आई। बीते दिनों पाकिस्तान में चल रही पाकिस्तान सुपर लीग में विराट कोहली (Virat Kohli) का पोस्टर लहराया गया था। विराट पाकिस्तान में न खेलते हुए भी बहुत छाए हुए हैं। उनके पाकिस्तानी फैंस उन्हे पाकिस्तान में शतक बनाते हुए देखना चाहते हैं। आइए इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पूरी बात बताते हैं.....
पाकिस्तान में लहराया Virat Kohli का पोस्टर
शुक्रवार को गद्दाफी स्टेडियम में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस का मुकाबला चल रहा था। मुल्तान सुल्तांस की पारी के 12वें ओवर में लाइव मैच के दौरान कैमरा दर्शकों की तरफ मुड़ गया। वहां स्टैंड में एक पाकिस्तानी फैन विराट कोहली का बड़ा सा पोस्टर लगाए नजर आया। पाकिस्तान के स्टेडियम में विराट कोहली का पोस्टर देखकर पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया ही गई। विराट कोहली (Virat Kohli) के इस क्रेज का नजारा पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है।
विराट कोहली (Virat Kohli) के इस पोस्टर के जरिए फैन विराट से कहना चाह रहा था कि वह पूर्व भारतीय कप्तान को पाकिस्तान में शतक बनाते हुए देखना चाहते हैं। पोस्टर में विराट टीम इंडिया की जर्सी में अपने ब्रैंडेड बल्ले से शॉट खेलते दिख रहे हैं। पोस्टर में लिखा था, 'विराट कोहली, मैं आपको पाकिस्तान में शतक लगाते हुए देखना चाहता हूं।' पोस्टर को लहराने वाला शख्स अमनप्रिय नजर आया। इस शख्स ने पोस्टर के साथ #Peace भी लिख रखा था।
शोएब अख्तर ने किया ट्वीट
Someone spreading love at the #GaddafiStadium. #PSL7 #Pakistan #ViratKohli pic.twitter.com/Eq2yIEGpdi
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) February 21, 2022
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पीएसएल मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) का पोस्टर पकड़े हुए एक प्रशंसक की तस्वीर ट्वीट की। स्टर में लिखे संदेश में पढ़ा जा सकता है कि मैं पाकिस्तान में आपका शतक देखना चाहता हूं। शोएब अख्तर ने पोस्टर पकड़े हुए प्रशंसक की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि गद्दाफी स्टेडियम में कोई प्यार फैला रहा है।
विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस उन्हे पाकिस्तान में खेलते हुए देखने चाहते है। विराट के पाकिस्तानी उन्हे काफी सपोर्ट करते हैं। हालांकि विराट ने , पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार है। वनडे, टी-20 और टेस्ट को मिलाकर विराट ने पाकिस्तान टीम के खिलाफ 20 मैचों में 56.46 की औसत से 847 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल है। उनके पाकिस्तानी फैंस उन्हे पाकिस्तान में सतक मरते हुए देखना चाहते हैं।