भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की पूरी दुनिया में धाक है। जहां भी वह जाते हैं उनका रुतबा साथ चलता है। फिलहाल वे टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए त्रिवेंद्रम पहुंच चुके हैं। जहां ग्रीन फील्ड स्टेडियम में दोनों टीमों की भिड़ंत होने वाली है। टी20 वर्ल्डकप से पहले इस आखिरी सीरीज पर सभी की नजरें टिकी हुई है। लेकिन इससे पहले विराट कोहली का नाम एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि ग्रीन फील्ड स्टेडियम के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में उनको एक बड़ा सम्मान अदा किया है।
त्रिवेंद्रम और ऑस्ट्रेलिया में Virat Kohli को दिया गया सम्मान
दरअसल, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 मैच से पहले त्रिवेंद्रम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम के बाहर विराट कोहली (Virat Kohli) का एक बेहद विशालकाय स्टैचू लगाया गया है। जो की स्टेडियम में आने-जाने वाले हर शख्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इस स्टैचू का आकार विराट के क्रिकेट रिकॉर्ड्स के जितना ही अद्भुत और बड़ा है। इसके अलावा अगले महीन से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्डकप के लिए प्रमोशन के लिए भी विराट कोहली की तस्वीर का पोस्टर इस्तेमाल किया जा रहा है।
हालांकि ये पोस्टर ऑस्ट्रेलिया के किस हिस्से में लगा है इसकी पुष्टि साफ तौर पर नहीं हो पाई है। लेकिन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर की तस्वीर है। जहां 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्डकप का अपना पहला मैच खेलने वाले हैं।
अपने विंटेज अवतार में लौट चुके हैं Virat Kohli
गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) अब एक बार फिर अपने पुराने फॉर्म में लौट चुके हैं। एशिया कप 2022 से पहले ब्रेक लेने के बाद उन्होंने शानदार वापसी की है। भले ही भारत इस साल एशिया कप अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो पाया हो लेकिन टूर्नामेंट के आखिरी मैच में विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अपने करियर का पहला शतक जड़ अपनी वापसी का सबूत दे दिया था। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को निर्णायक मैच में 63 रन की शानदार पारी खेलते हुए भारत के सीरीज कबजाने में अहम भूमिका निभाई। अब 23 अक्टूबर से जब टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्डकप का आगाज करेगी तो सभी की नजरें विराट कोहली पर मुख्य रूप से टिकी होगी।