"इसने मुझे भावुक कर दिया है", चेतन शर्मा की लगाई आग के बीच विराट कोहली ने किया इमोशनल पोस्ट, कही दिल की बात

author-image
Mohit Kumar
New Update
Virat Kohli - Chetan Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के स्टिंग ऑपरेशन से विश्व क्रिकेट में तहलका मैच चुका है। उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को लेकर हुए विवाद की परते खोलते हुए भारतीय क्रिकेट में तूफान ले आने वाले राज से पर्दा उठाया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच खेलने से पहले विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर सुर्खियों का रुख अपनी ओर मोड़ लिया है।

Virat Kohli ने सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट

Twitter abuzz with '#ArrestKohli' after killing over 'Rohit vs Virat' | Mint

दरअसल, 34 साल के विराट कोहली का बचपन दिल्ली की गलियों में गुजरा है। राजधानी के गली कूचों और मैदान में गुजरे उम्र के सबसे बेहतरीन लम्हों को याद करते हुए उन्होंने एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में कोहली कार में सीट बेल्ट लगाकर बैठे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह खुद ही ड्राइव कर रहे होंगे। टीम इंडिया की अभ्यास वाली जर्सी में उन्होंने काले रंग का चश्मा भी पहना हुआ है। इस फ़ोटो के कैप्शन में विराट ने अपने बचपन को याद करते हुए लिखा,

"दिल्ली स्टेडियम की ओर वर्षों बाद एक लॉन्ग ड्राइव। बेहद भावुक कर देना वाल लम्हा"

No description available.

दिल्ली टेस्ट की खास तैयारी कर रहे हैं Virat Kohli

गौरतलब है कि बीते 36 साल के अंतराल में भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली में खेला गया एक भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया है। साथ ही विराट भी अपने बल्ले से इस मैदान में खूब चौके-छक्के जड़कर रन बनाते हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में अब विराट के खुद का नाम का स्टैन्ड भी है। ऐसे में दिल्ली का यह लड़का कोटला की कोतवाली में कंगारुयों की शामत लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि इस समय विराट को अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा फील्डिंग की चिंता सता रही है, जिसका अभ्यास करते हुए वह मैदान पर नजर भी आए। खास तौर पर स्लिप में कैच के अभ्यास को उन्होंने खास तवज्जो दी।

चेतन शर्मा ने Virat Kohli को लेकर किए बड़े खुलासे

Chetan Sharma breaks silence on ODI captaincy saga; recalls 'chat' with  Kohli | Cricket - Hindustan Times

इसके साथ ही बात की जाए चेयन शर्मा के सनसनीखेज स्टिंग ऑपरेशन की तो, इसमें उन्होंने विराट कोहली के खिलाफ जमकर जहर उगला है। बकौल चेतन विराट कप्तानी के दौरान खुद को खेल से बड़ा समझने लगे थे। जिसके चलते उन्हें सफेद गेंद के खेल की कप्तानी से हटाया गया था, चेतन ने इस बात की भी पुष्टि की कि तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली विराट को पसंद नहीं किया करते थे और दोनों के बीच ईगो को लेकर मतभेद रहे थे।

यह भी पढ़ें - “फिट ना होने के बाद भी…”, चेतन शर्मा की लगाई आग में जले कप्तान रोहित शर्मा, कर दिया हिटमैन पर हैरान करने वाला खुलासा

Virat Kohli team india Chetan Sharma