"इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं तो...", Virat Kohli टेस्ट का ऐलान करते हुए भावुक, लिखा कुछ ऐसा यकीन करना हुआ मुश्किल
Published - 12 May 2025, 03:50 PM | Updated - 12 May 2025, 03:56 PM

Table of Contents
Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आज (12 मई) को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली भी टेस्ट जर्सी में दिखाई नहीं देंगे। इंग्लैंड सीरीज से पहले किंग कोहली के रिटायरमेंट की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। इसी के साथ ही विराट कोहली ने बेहद भावुक अंदाज में टेस्ट करियर खत्म करने की बात सामने रखी है। उनका पोस्ट देखकर उनके फैंस काफी भावुक हो गए। उन्होंने जो लिखा फैंस को यकीन करना मुश्किल है।
Virat Kohli ने फैंस को किया इमोशनल

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli ) ने टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का इमोशनल पोस्ट किया। उन्होंने 14 साल के टेस्ट करियर को लेकर बताया कि टेस्ट फॉर्मेट से दूर जाना, उनके लिए आसान नहीं है। लेकिन उन्होंने ये फैसला इसलिए किया, क्योंकि उन्हें ये सही लगा। विराट कोहली ने लिखा टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं।
ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है - लेकिन यह सही लगता है।
Virat Kohli बोले मुस्कुराकर देखूंगा टेस्ट करियर
विराट कोहली ने भले ही कप्तान के तौर पर कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन टेस्ट में उनकी लीडरशिप के रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा से बेहतर है। किंग कोहली ने अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराकर देखने की बात कही। विराट कोहली ने आगे पोस्ट में लिखा कि मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है। मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार से भरा दिल लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।
शानदार रहा है Virat Kohli का टेस्ट करियर
भारतीय दिग्गज विराट कोहली को सिर्फ विश्व क्रिकेट में दिग्गज प्लेयर के तौर पर देखा जाता है। सिर्फ टेस्ट में ही नहीं, वनडे और टी-20 में भी उन्होंने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। विराट कोहली के टेस्ट करियर के बारे में बात करें, तो उन्होंने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। जहां पर उन्होंने पहली पारी में पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। लेकिन 36 साल के विराट अब 123 टेस्ट मैचों में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
देखें पोस्ट-
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- विराट कोहली के संन्यास की खबर आते ही इंग्लैंड ने उड़ाया 'किंग', का मजाक, बोले- 'हम तुम्हें दोष नहीं देते...'
Tagged:
Virat Kohli team india Virat Kohli Instagram