विराट कोहली ने लखनऊ की हार के बाद गौतम गंभीर का उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया से जख्मों पर छिड़का नमक

Published - 10 May 2023, 05:56 PM

विराट कोहली ने लखनऊ की हार के बाद गौतम गंभीर का उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया से जख्मों पर छिड़का नमक

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 51वां मुकाबला खेला गया। जहां गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स खेला गया। जिसमें जीटी के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन दिखाया। इसी बीच फैंस को राशिद खान की शानदार फील्डिंग भी देखने को मिली। जिसको देख फैंस काफ़ी खुश हुए। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी राशिद से खासा प्रभावित दिखे। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उनके लिए बेहद ही खास पोस्ट शेयर किया।

राशिद खान के मुरीद हुए विराट कोहली

दरअसल, विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गुजरात टाइटंस के हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान की एक फ़ोटो साझा की। जोकि लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हुए मुकाबले की है। हुआ यूं कि राशिद ने लखनऊ के ओपनर काइल मेयर्स का शानदार कैच लपका। उन्होंने 26 मीटर की दौड़ लगाकर हवा में छलांग लगाते हुए इस सीजन का अपना अद्भुत कैच पकड़ा। जहां दर्शक उनकी फील्डिंग से काफी खुश थे, वहीं विराट भी उनके मुरीद हो गए। ऐसे में किंग कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर खान के इस कैच की तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा कैच कभी नहीं देखा था।

यह भी पढ़ें: IPL इतिहास के इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों ने साल 2023 में मचाया कहर, एक की 4 साल बाद हो सकती है टीम इंडिया में वापसी

लखनऊ सुपर जायंट्स की हार पर विराट ने शेयर किया पोस्ट!

GT vs LSG मुकाबला खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है। जोकि विराट कोहली के इंस्टाग्राम स्टोरी की है। वायरल हो रही फ़ोटो में ग्लेन मैक्सवेल, फ़ाफ़ डु प्लेसिस और खुद विराट नजर आ रहे हैं। जिसके ऊपर लिखा हुआ है कि “अच्छा खेला एलएसजी।” ये पिक्चर लखनऊ के मैच गंवा देने के बाद से ही तेज़ी से फैल रहा है। हालांकि, साफतौर से नहीं कहा जा सकता कि ये स्टोरी कोहली ने पोस्ट की थी या किसी फैन द्वारा एडिट की गई है। क्योंकि कोहली की इंस्टा स्टोरी से जुड़ी कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है। इसलिए, क्रिकेट एडिक्टर विराट कोहली की इस स्टोरी की न तो पुष्टि करता है और न ही इसकी जिम्मेदारी लेता है।

यह भी पढ़ें: 3 मिस्ट्री गर्ल जो IPL 2023 से रातोंरात हो गई वायरल, फैंस भी पूरी तरह से हो गए हैं इनके दिवाने

यहां देखिए पोस्ट: