तीन साल से शतक नहीं लगा पाए भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। पिछले पांच महीनों में वह चार शतक जड़ चुके हैं। जिसके बाद अब अंततराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 74 शतक दर्ज हो गए हैं। उन्होंने अपना 74वां सैंकड़ा 15 जनवरी को तिरुवंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबला में जमाया। उन्होंने छक्कों-चौकों की बौछार कर सेंचुरी बनाई। इसी बीच उन्होंने एक ऐसा छक्का जड़ा जिसको देख फैंस को पूर्व कप्तान एमएस धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट की याद आ गई।
Virat Kohli के छक्के ने दिलाई माही के हेलीकॉप्टर शॉट की याद
रविवार यानी 15 जनवरी को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने धमाकेदार पारी खेल एक बार फिर सबको प्रभावित किया। इस मैच में अपने वनडे करियर का 46वां शतक जड़ते हुए किंग कोहली ने 13 चौके और 8 छक्के लगाए। उनके हर चौके और छक्के पर फैंस उछलते-कूदते हुए नजर आए, लेकिन इस बीच उन्होंने एक छक्का ऐसा जड़ा जिससे फैंस को एमएस धोनी की याद आ गई।
टीम इंडिया की पारी के 44वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए कसुन रजिता आए। उनके इस ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने धोनी का सिग्नेचर शॉट 'हेलीकॉप्टर शॉट' लगाते हुए लॉन्ग ऑन की दिशा पर शानदार छक्का जड़ा। उनका ये सिक्स देखते ही फैंस को माही की याद आ गई। जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक जोर-जोर से चिल्लाने लगे।
📹 Mighty Maximum - a 97m SIX from Virat Kohli 👀👀
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
Live - https://t.co/q4nA9Ff9Q2 #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/R3CzXTWBT5
Virat Kohli ने महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
फॉर्म में वापसी करने के बाद विराट कोहली कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं, वहीं वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महेला जयवर्धने को पछाड़ चुके हैं। महेला के नाम 448 मैचों की 418 पारियां खेलते हुए 3.37 के औसत और 78.96 के स्ट्राइक रेट से 12650 रन दर्ज हैं, जबकि 268 मैच की 259 पारियों में विराट के बल्ले से 12700 से ज्यादा रन निकले हैं।
इस दौरान उनका औसत 58 और स्ट्राइक रेट 93 के आस-पास रहा है। किंग कोहली 50 ओवर के क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग और सनथ जयसूर्या का नाम है।