आउट ऑफ फॉर्म KING KOHLI ने लगाया अनोखा 'शतक', कर ली सचिन तेंदुलकर की बराबरी

Published - 04 Jul 2022, 11:37 AM

'असली छमिया तो ये है' Virat Kohli पर अभद्र कमेंट के बाद वायरल हुई सहवाग की पुरानी तस्वीर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। फैंस विराट के बल्ले से बड़ी पारी देखने के लिए तरस रहे हैं। एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मुकाबले में भी विराट फ्लॉप ही नजर आए। भारत की पहली पारी में विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए तो दूसरी पारी में भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि ऐसे प्रदर्शन के बाद भी विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।

Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड

Virat Kohli

दरअसल, पांचवें टेस्ट मैच में कोहली (Virat Kohli) जब इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी खेलने मैदान पर आए तो इंग्लैंड के खिलाफ यह उनकी 100वीं पारी थी। इसी के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) इंटरनेशनल क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ 100 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।

विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर के नाम ये कारनामा करने का रिकॉर्ड दर्ज है। तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया (144), श्रीलंका (116) और साउथ अफ्रीका (103) के खिलाफ 100 से ज्यादा पारियां खेली हैं।

Virat Kohli ने फील्डिंग में किया नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज

Virat Kohli

इसके अलावा विराट कोहली ने फील्डिंग में भी एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान विराट कोहली ने जॉनी बेयरस्टो का कैच लपका था और इसी के साथ उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 50 कैच पूरी किए।

इसके अलावा विराट कंगारू टीम के खिलाफ भी 55 कैच लपकी है। आपको बता दें कि, विराट कोहली दो अलग-अलग टीमों के खिलाफ 50 या इससे ज्यादा कैच लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

पहली पारी में भारतीय टीम ने पछाड़ा इंग्लिश टीम को

india test team

भारतीय टीम ने पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 416 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके बाद इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी के दौरान 284 रन ही बना पाए। परिणामस्वरूप इंडियन टीम ने 132 रन से इंग्लिश टीम पर बढ़त हासिल की।

Tagged:

Virat Kohli team india bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर