New Update
Virat Kohli: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा. बुधवार, 22 मई को हुए एलिमिनेटर मैच में रजतन रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 4 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ बेंगलुरु टीम का आईपीएल कि ट्रॉफी जीतने का 17 साल पुराना सपना एक बार फिर टूट गया.
आरसीबी की हार के बाद विराट कोहली की एक बेहद इमोशनल तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैंस को 19 नवंबर का वह दिन याद आ गया, जब करोड़ों भारतीयों का दिल बुरी तरह टूट गया था. आइए आपको बताते हैं कि वायरल तस्वीर में ऐसा क्या है
Virat Kohli की तस्वीर वायरल
- दरअसल, आरआर बनाम आरसीबी मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो गई है.
- इसमें बेंगलुरु की हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) निराश नजर आ रहे हैं और विकेट गिरा रहे हैं.
- उनके विकेट गिराने के अंदाज ने सोशल मीडिया पर फैन्स का दिल भर आया है. वायरल तस्वीर के साथ नीचे भारतीय जर्सी में विराट की तस्वीर भी लगी हुई है, जो 19 नवंबर की है. दोनों तस्वीरें नीचे देखी जा सकती हैं
यहां देखें तस्वीर -
टीम इंडिया को मिली थी ऑस्ट्रेलिया से हार
- बता दें कि 19 नवंबर को वनडे वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी.
- भारती टीम पूरे टूर्नामेंट में चैंपियन की तरह खेली. भारत ने लगातार 10 मैच जीते थे. लेकिन आखिरी और निर्णायक मुकाबले में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया.
- भारत की इस हार से करोड़ों भारतीय फैंस तो टूट गए ही, खुद कई खिलाड़ी भी इस दौरान टूट गए.
- विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए.
- उनकी आंखों से आंसू निकलते दिखे थे. ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद कोहली निराश हो गए थे और स्टंप्स हटा दिए थे, इसी तरह आरसीबी की हार के बाद भी उन्होंने ऐसा ही किया. उनकी ऐसा करते हुए तस्वीर वायरल हो रही है.
RR vs RCB मैच का लेखा-जोखा
- इसके अलावा अगर आरआर और आरसीबी मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की टीम ने बोर्ड पर 172 रन का लक्ष्य दिया था.
- इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 33 रन बनाए थे. 172 रन के लक्ष्य का जवाब देने उतरी राजस्थान की टीम ने एक ओवर शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
- नतीजा ये हुआ कि उनकी टीम ने ये मैच 4 विकेट से जीत लिया.
ये भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने ऐसे दिया था KKR को जीतने का गुरुमंत्र, 2 महीने पहले ही कर ली थी फाइनल खेलने की तैयारी, VIDEO वायरल