खराब फॉर्म भी विराट कोहली का कुछ नहीं बिगाड़ पाई, PAK फैन के 1 महीने की तपस्या हुई खत्म, किंग कोहली ने पूरी की ख्वाहिश

Published - 26 Aug 2022, 07:42 AM

Virat Kohli-Fan

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली के चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्वभर में हैं. ऐसे में उनकी ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग का एक और वाक्या यूएई में देखने को मिला है. दरअसल, कोहली का एक पाकिस्तानी जबरा फैन खासकर उनसे मिलने पाकिस्तान से यूएई पहुंचा है. ऐसे में किंग कोहली (Virat Kohli) ने अपने उस खास फैन की ख्वाहिश को भी पूरा किया.

Virat Kohli से यूएई मिलने पहुंचा उनका जबरा फैन

virat kohli meet pakistani fan in UAE

आपको बता दें कि एशिया कप 2022 के लिए इस समय भारतीय टीम यूएई में है और अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेले जाने वाले मुकाबले के लिए जमकर अभ्यास कर रही है. ऐसे में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) जब प्रैक्टिस सेशन पूरा होने के बाद वापस बस की तरफ जा रहे थे तभी उनकी मुलाकात एक खास फैन से हुई.

दरअसल, विराट कोहली का वो जबरा फैन खासकर पाकिस्तान से यूएई सिर्फ विराट से मिलने और उनके साथ तस्वीर खिंचवाने आया था. हालांकि सुरक्षाकर्मी बार-बार उसे रोकने का प्रयास कर रहे थे लेकिन वह नहीं माना और लगातार अपने पसंदीदा क्रिकेटर को आवाज़ लगाता रहा.

इसके साथ ही जब फैन ने बताया कि वह पाकिस्तान से सिर्फ विराट कोहली से मिलने आया है और उनके साथ सेल्फी लेना चाहता है, तो ऐसे में विराट भी रुक गए और उन्होंने अपने इस जबरा फैन को बिना निराश करे उनके साथ तस्वीर खिंचवाई और उनकी ख्वाहिश को पूरा किया.

"मैंने इसके लिए पूरे एक महीने तक इंतज़ार किया"

Virat Kohli-Selfie-Pakistan Fan

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के इस पाकिस्तानी जबरा फैन का नाम मोहम्मद जिब्रान बताया जा रहा है जो कि लाहौर से है. जिब्रान ने कोहली के साथ सेल्फी खिंचवाने के बाद इस बात का बड़ा खुलासा किया कि वह इस पल के लिए एक महीने से इंतज़ार कर रहे थे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह सिर्फ विराट से मिलने यहां तक आए हैं, वह किसी और के फैन नहीं है. जिब्रान ने कहा,

"मैं किसी और का फैन नहीं हूं, लेकिन विराट कोहली से मिलने के लिए मैं पाकिस्तान से यहां आ गया हूं। मैंने इसके लिए पूरे एक महीने तक इंतजार किया."

यहां देखें वीडियो

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Asia Cup 2022 Pakistan National Cricket Team Virat  Kohli Fan