WC 2011 में असहनीय दर्द से गुजर रहे थे कोहली, फिर भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरे मैच, फिजियो ने किया खुलासा
Published - 08 Mar 2022, 06:20 PM

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की फिटनेस और खेल के प्रति उनके पैशन की दुनिया कायल है। किसी भी मौके पर कोहली अपनी टीम के लिए 100 प्रतिशत देने से पीछे नहीं हटते हैं। उनके आक्रमक रवैया से मैदान में पैदा होने वाली ऊर्जा खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों को खेल के साथ बांधे रखने का काम करती है।
मौजूदा समय में विराट कोहली टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े बल्लेबाज और एक सफल पूर्व कप्तान के तौर पर देखे जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने फिटनेस में भी वर्ल्ड क्रिकेट के खिलाड़ियों के लिए बेंच मार्क सेट किया है। विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर के शुरुआती दौर से ही टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए थे।
Virat Kohli की दर्द सहने ही क्षमता अद्भुत है - आशीष कौशिक
विराट कोहली (Virat kohli) अपने करियर का सबसे पहला बड़ा टूर्नामेंट विश्वकप 2011 का खेला था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि पकिस्तान के खिलाफ सेमी फाइनल मुकाबले से पहले विराट कोहली गर्दन और जबड़े के असहनीय दर्द से गुजर रहे थे। इसके बावजूद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टीम के लिए मैदान में डटकर मुकाबला करने का फैसला किया था। इस बात का खुलासा पूर्व फिजियो आशीष कौशिक ने किया है। आशीष कौशिक का कहना है कि विराट कोहली की दर्द को सहने की ताकत अद्भुत है, उन्होंने कहा कि,
"विराट कोहली की दर्द सहने की क्षमता भी अद्भुत है, कुछ खिलाड़ी दूसरों की तुलना में दर्द से अधिक प्रभावित होते हैं लेकिन कोहली काफी अलग हैं. मुझे याद है कि 2011 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें गर्दन और जबड़े में काफी दर्द था. मोहाली में विश्व कप सेमीफाइनल खेला जाना था लेकिन उन्होंने इस दर्द को काफी हल्के में लिया।"
सफलता के शिखर पर है Virat Kohli
भारत बनाम पाकिस्तान विश्वकप 2011 का मुकाबला 30 मार्च 2011 को मोहाली में खेला गया था। इस मैच में भले ही विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ 9 रन ही बना पाए। लेकिन इससे उनके जज्बे और क्रिकेट के लगाव का अंदाजा लगाया जा सकता है। हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज में अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला है।
इस दौरान विराट कोहली ने टीम इंडिया की 7 सालों तक तीनों फॉर्मेट की कप्तान भी की है। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 2019 विश्वकप सेमी फाइनल तक पहुंचाया और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीयनशिप 2021 में उपविजेता बनाया।
Tagged:
IND vs PAK