जिसे टीम से बाहर करने की फैंस-दिग्गज कर रहे थे मांग, उसी ने संकट के समय पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताकर बचाई भारत की इज्जत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli created ruckus by winning against Pakistan
विराट कोहली (Virat Kohli) अपने पुराने अवतार में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबॉर्न में नाबाद 82 रनों सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. यह पारी उनके करियर में सबसे अच्छी पारियों में से एक रही होगी. उनकी इस पारी के दम पर टीम इंडिया ने अपने चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को चारों खाने चीत कर ये मुकाबला 4 विकेट से अपना नाम कर लिया. कुछ समय पहले विराट कोहली को खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर किए जाने की मांग की जा रही थी, लेकिन इस खिलाड़ी ने ही टीम इंडिया की नैय्या पार लगाई.

Virat Kohli ने लगाई टीम इंडिया की नैय्या पार

Virat Kohli Record in T20 World Cup 2022

पाकिस्तान की टीम ने पहले बॉल से ही टीम इंडिया पर शिंकजा कसे रखा. क्योंकि पारी की शुरूआत करने आए केएल राहुल और रोहित शर्मा बड़े ही डर-डर के खेल रहे थे. उसका नतीजा यह रहा कि दोनो ही बल्लेबाजों ने बिना बड़ी पारी खेले ही अपना विकेट गंवा. सूर्यकुमार भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. इंडिया 160 रनों लक्ष्य का पीछा करते हुए 31 रन पर 4 विकेट खो दिए थे. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) एक सैनिक की तरह पिच पर टिके रहे.

विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपने पूरे अनुभव का इस्तेमाल किया. जहां उन्हें विकेट बचाना. वहां उन्होंने विकेट बचाया. तब उन्हें लगा कि रनरेट बढ़ता चला जा रहा अब तेजी से खेलना चाहिए तो उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. कोहली अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए टीम की नैय्या पर लगाई और फैंस को छोटी दिपावली जीत के रूप में बड़ा गिफ्ट दे दिया. जो सदियों तक याद रखा जाएगा.

सुनील गावस्कर और गंभीर ने की थी बाहर निकालने की मांग

Gautam Gambhir on Virat Kohli

एक समय था जब विराट कोहली (Virat Kohli)  के बल्ले से 3 सालों तक कोई शतकीय पारी देखने को नही मिली. उस दौरान कोहली भी काफी परेशान दिखाई दे रहे थे क्योंकि उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. जिसके बाद उन्हें कुछ दिन के लिए क्रिकेट से आराम दे दिया गया. फैंस और दिग्गज खिलाड़ी लगातार उनकी आलोचना करते हुए टीम से बाहर निकाले जाने की मांग कर रहे थे.

‘विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर कर देना चाहिए.’ यह ऐसी राय थी, जो गौतम गंभीर, कपिल देव से लेकर तमाम क्रिकेटरों ने बार-बार दी, क्योंकि उनका मानना था कि किसी खिलाड़ी इतना समय नहीं दिया जा सकता है. गंभीर ने तो एक टीवी चैनल पर यह तक कह डाला था कि उनकी जगह सूर्यकुमार को दे देनी चाहिए. हालांकि एशिया कप में कोहली के बल्ले से  शतक निकलने बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई भी दी थी.

अच्छी बात यह रही की कोहली पर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने उन पर विश्वास बनाए रखा. उसके बाद कोहली ने एशिया कप 2022 में शानदार वापसी की. अफगानिस्तान के खिलाफा उन्होंने अपने करियर का 71वां शतक जमाया. पाकिस्तान के खिलाफ भी एक मैच विनर खिलाड़ी रूप में उबर कर सामने आये. इससे साथ ही कोहली विश्व कप में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

Virat Kohli T20 World Cup 2022 ind vs pak 2022