Virat Kohli , world cup 2023 , Team India, India vs netherlands

Virat Kohli: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup) कुछ दिनों बाद शुरू होने वाला है। इंतजार 5 अक्टूबर को खत्म होगा। वर्ल्ड कप से पहले सभी 10 टीमें आखिरी समय की तैयारियों में जुटी हुई हैं। 30 सितंबर को भारत-इंग्लैंड के बीच वॉर्म-अप मैच था। उस मैच में सिर्फ टॉस हुआ था। बारिश के कारण एक भी गेंद मैदान पर नहीं गिरी। परिणामस्वरूप, मेन इन ब्लू का पहला अभ्यास मैच रद्द करना पड़ा। कल भारत का दूसरा अभ्यास मैच है। प्रतिद्वंद्वी नीदरलैंड है। इस मैच के लिए भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम पहुंची। लेकिन टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत को बड़ा झटका दे दिया है।

Virat Kohli ने टीम इंडिया को दिया बड़ा झटका

2 अक्टूबर की सुबह टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, इस वजह से विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 से हुए बाहर!

भारतीय टीम गुवाहाटी से चार्टर्ड फ्लाइट से तिरुवनंतपुरम पहुंची। एयरपोर्ट पर कई भारतीय प्रशंसक जमा हो गए। उन्होंने रोहित-हार्दिक का स्वागत किया। नीचे वीडियो में देखा जा सकता है कि केरल में टीम इंडिया की टीम बस के सामने प्रशंसकों को ‘भारत… भारत…’ के नारे लगाते हुए भी सुना जा सकता है। रोहित-हार्दिक-शार्दुल-शुभमन-अश्विन को एयरपोर्ट से निकलते देखा गया लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) नजर नहीं आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि विराट निजी कारणों से मुंबई गए हैं। वह जल्द ही टीम से जुड़ेंगे।

दूसरी बार पिता बनने वाले हैं कोहली

Virat Kohli

मालूम हो इस समय एक खबर सोशल मीडिया काफी वायरल है, जिसमें दावे किये जा रहे है विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। हालांकि, विराट और उनकी पत्नी बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। खबरों की माने तो कपल इसकी जानकरी पिछली बार की तरह अंतिम समय में देंगे। ऐसे जब कोहली टीम के साथ विश्व कप अभ्यास मैच के लिए तिरुवनंतपुरम नहीं गए, तो ऐसे में उनके दूसरी बार पिता बनने की खबर को फैंस इससे जोड़कर देख रहे है।

अभ्यास करने उतरी टीम इंडिया

इसी बीच जब रोहित शर्मा एंड कंपनी केरल पहुंची तो भारी बारिश हो रही थी। ऐसे में सबको ये डर सता रहा कि भारत का दूसरा वार्मअप मैच भी बारिश के कारण रद्द हो ना हो जाए? आज यानी सोमवार को टीम इंडिया के लिए प्रैक्टिस सेशन का प्लान है। बीसीसीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, टीम इंडिया के लिए केसीए-सेंट जेवियर्स कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर 2 बजे से वैकल्पिक अभ्यास की व्यवस्था की गई है। कल निथरलैंड खिलाफ होने वाला वार्मअप मुकबला भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 के लिहाजे से अहम है। इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) खेलते नजर आ सकते है।

ये भी पढ़ें: ना घर का रहा, ना घाट का, रोहित-द्रविड़ ने 23 साल के इस खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी, सुनहरे करियर पर लगा ब्रेक!