इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली बाहर, नंबर-3 की पोजीशन पर रिप्लेस करेगा खतरनाक बल्लेबाज

Published - 12 Jan 2025, 09:17 AM

Tilak Varma , team india, virat kohli

Virat Kohli: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। इसकी शुरुआत 6 फरवरी से भारत के घरेलू मैदान पर होगी। इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के स्क्वॉड को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक सीनियर बल्लेबाज और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली नहीं खेलने वाले हैं। उनकी जगह इंग्लैंड के खिलाफ एक युवा खिलाड़ी खेलता हुआ नजर आ सकता है। अब आपको बताते हैं कि कोहली क्यों नहीं खेल सकते और उनकी जगह कौन सा युवा बल्लेबाज खेलता हुआ नजर आ सकता है।

इस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ बाहर हो सकते हैं Virat Kohli!

 Devdutt Padikkal , Tilak Varma , Sai Sudharsan, Rohit Sharma , team india

दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं। ऐसे में उनका बड़े इवेंट में खेलना तय है। यही वजह है कि उनके वर्कलोड को मैनेज करना काफी जरूरी है। बता दें कि वह लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता और कोच कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दे सकते हैं। ताकि वह चैंपियंस ट्रॉफी में अपना 100 फीसदी दे सकें।

तिलक वर्मा को मिल सकता है मौका

अगर विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम मिलता है तो इंग्लैंड के खिलाफ उनकी जगह तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए तीसरे नंबर पर खेलते हुए टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि तिलक वर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में मौका मिल सकता है।

दूसरी वजह यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी के करीब विराट और रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ी भी वनडे से संन्यास ले सकते हैं, तो ऐसे में तिलक वर्मा वनडे फॉर्मेट में विराट की जगह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, इसलिए उन्हें मौका देकर आजमाया जा सकता है

ऐसा रहा है युवा खिलाड़ी का अब तक का प्रदर्शन

अब तक तिलक ने चार वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22 की औसत से 68 रन बनाए हैं और एक अर्धशतक लगाया है। वहीं टी20 में उन्होंने 20 मैचों में 51 की औसत से 616 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं।

ये भी पढ़िए: 6,6,6,6,4,4,4,4… रणजी में सरफराज खान का तूफान, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, मिनटों में जड़ा तिहरा शतक!

Tagged:

Virat Kohli team india Tilak Varma Ind vs Eng