भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. कोहली पिछले दो सालों से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. साल 2019 से उनके बल्ले से कोई शतकीय पारी देखने को नहीं मिली. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे और टी20 सीरीज में भी विराट का बल्ला नहीं चला. फिलहाल रन मशीन को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है. लेकिन, इसके बावजूद वो अपनी फॉर्म को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं. ऐसे में पूर्व महिला कप्तान ने उन्हें लेकर क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं.
अंजुम चोपड़ा ने Virat Kohli की फॉर्म पर दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी खराब फॉर्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. कोहली ने पिछली 71 पारियों में कोई बड़ी पारी नहीं खेली. जबकि उनके बल्ले से हर सीरीज में एक शतक देखने को मिलता था. हालांकि कोहली फॉर्म में लौटने के लिए पूरी कोशिश रहे हैं, लेकिन वह दुर्भाग्यपूर्ण 20 से 30 रनों के अंदर ही अपना विकेट गंवा बैठते हैं. वहीं अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने विराट कोहली की खराब फॉर्म पर सपोर्ट करते हुए एक इंटरव्यू में कहा,
'विराट कोहली खुद जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए. जब आप अपने स्टैंडर्ड के अनुसार स्कोर नहीं करते हैं, तो आप अधिक अभ्यास करते हैं. मुझे यकीन है कि वह अभ्यास कर रहे हैं, और फॉर्म में वापस आने के लिए सब कुछ करते रहेंगे. जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट चल रहा है, अभ्यास ही एकमात्र रास्ता है. एक खिलाड़ी केवल प्रयास कर सकता है.'
'कुछ चीजें आपके हिसाब से नहीं होती हैं'
विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. इस बात का क्रिकेट जगत में डंका बज चुका है. उनकी कमजोरियां का गेंदबाज जमकर फायदा उठा रहे हैं. कोहली स्टंप से निकलती बाहर की गेंदों पर बार-बार आउट हो रहे हैं. अब इन समस्याओं से निजात पाने के लिए वो नेट पर भी जमकर पसीना बहा रहे हैं, लेकिन कुछ चीजें क्रिकेटर के हाथों में नहीं होती हैं. पिछले कुछ वर्षों में उनका जिस तरह का फोकस मैदान पर रहा है, इससे निश्चित है कि उनका बुरा दौर जरूर खत्म होगा. अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने इस बारे में बात करते हुए कहा,
'मैंने खिलाड़ियों को 30 और 40 का स्कोर बनाते हुए और सालों तक भारतीय टीम में खेलते हुए देखा है, लेकिन उन्होंने अपने लिए जो स्टैंडर्ड तय किए हैं, उस वजह से उनके बल्ले से 30 और 40 रन कम ही दिखते हैं. मुझे यकीन है कि यह समय की बात होगी कि वह भारतीय टीम के लिए रनों के बीच वापसी करेंगे'.