VIDEO: 140 किलो के गेंदबाज की फिरकी पर विराट कोहली के फूले हाथ-पांव, इतनी घूमी गेंद कि हो गया काम-तमाम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: 140 किलो के गेंदबाज की फिरकी पर Virat Kohli के फूले हाथ-पांव, इतनी घूमी गेंद कि हो गया काम-तमाम

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ पहले टेस्ट मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार प्रभावशाली प्रदर्शन किया। चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने टीम के लिए रन बटोरने की कोशिश की। लेकिन 14 जुलाई को मैच के तीसरे दिन कैरेबियाई गेंदबाज़ रखीम कॉर्नवेल ने विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट कर भारतीय टीम को तगड़ा झटका दिया। उन्होंने एलिक अथानाज़े के हाथों उन्हें आउट करवाया, जिसके चलते धाकड़ बल्लेबाज़ शतक जड़ने से चूक गए।

Virat Kohli लौटे पवेलियन

Virat Kohli

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है। बुधवार को शुरू हुए इस मैच के तीसरे दिन का खेल 14 जुलाई को खेला गया। जहां शुरुआती दो दिनों में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिल रहा था, वहीं तीसरे दिन विंडीज़ गेंदबाज़ों ने मैच का रुख ही बदल दिया। उन्होंने भारत के अहम विकेट ले कैरेबियन टीम की मैच में वापसी करवाई।

वहीं, टीम इंडिया को पांचवां झटका विराट कोहली (Virat Kohli) के रूप में लगा। 30 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी रखीम कॉर्नवेल ने किंग कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारतीय टीम की पारी के 146वें ओवर में गेंदबाज़ी करने के लिए रखीम कॉर्नवेल आए। दूसरी गेंद उन्होंने बाउंसर गेंद डाल विराट कोहली का विकेट लिया।

अपने स्पेल के पहले ओवर में ही उन्होंने इस धाकड़ भारतीय खिलाड़ी (Virat Kohli) को आउट कर दिया। जिसके चलते वह शतक लहाने से महरूम रह गए। हुआ ये कि गेंदबाज़ की ऑफ स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट पर जाकर स्लिप की दिशा में खेलना चाहा, लेकिन वहां तैनात फील्डर ने बिना कोई गलती किए शानदार कैच लपक लिया। इसी के साथ विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी का अंत हुआ। उन्होंने 182 गेंदों का सामना कर 76 रन जड़े।

रखीम कॉर्नवेल ने लिया Virat Kohli का विकेट:


यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की मनमानी, यशस्वी जयसवाल को प्रैक्टिस में दी गंदी-गंदी गाली, वायरल हुआ VIDEO

यह भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले इमोशनल हुए विराट कोहली, अचानक द्रविड़ के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

Virat Kohli bcci indian cricket team WI vs IND 2023