T20 वर्ल्ड कप 2024 में Virat Kohli की जगह ले सकते हैं यह 3 खिलाड़ी, नंबर-2 पर है चौंकाने वाला नाम

author-image
Mohit Kumar
New Update
T20 वर्ल्ड कप 2024 में Virat Kohli की जगह ले सकते हैं यह 3 खिलाड़ी, नंबर-2 पर है चौंकाने वाला नाम

टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम एक नए दौर की ओर अग्रसर होती हुई नजर आ रही है। जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) समेत तमाम दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी जगह किसी युवा खिलाड़ी को देनी पड़ेगी। हालांकि टी20 विश्वकप 2022 में विराट अपने विंटेज अवतार में लौटते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।

लेकिन अब बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को बदल दिया है। जो की भविष्य में कड़े फैसले ले सकती है। ऐसे में अगर कभी विराट कोहली (Virat Kohli) की  जगह पर सवाल उठा तो यह 3 खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए बिल्कुल तैयार नजर आते हैं।

1. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer is undoubtedly a future India cricket captain

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) विराट कोहली की गैर मौजूदगी में द्विपक्षीय सीरीज में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। साल 2022 की शुरुआत में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में विराट कोहली के द्वारा बनाया गया 3 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था।

इसके बाद भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भी उन्होंने कहर बरपाया था। श्रेयस अय्यर ने अब तक अपने करियर में 47 टी20 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 35.99 की औसत और 139.59 के स्ट्राइक रेट से 1030 रन बनाए हैं। अबतक उनके बल्ले से 7 अर्धशतक आए हैं।

श्रेयस अय्यर टी20 विश्वकप 2024 में तीसरे नंबर के लिए एक माकूल विकल्प साबित हो सकते हैं। क्योंकि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में खुद को साबित कर दिया है। ऐसे में भविष्य में अगर कोहली (Virat Kohli) खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट से अपने कदम पीछे हटने के बारे में सोचते हैं तो श्रेयस अय्यर उनकी जगह ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें - T20 वर्ल्ड कप की शर्मनाक हार पर BCCI का बड़ा एक्शन, चेतन शर्मा समेत सभी चयनकर्ताओं की कर दी छुट्टी

2. रजत पाटीदार

Rajat Patidar Interview: I Know What I Have To Do, Focussing On That, Team India Debutant Says Ahead Of India Vs SA 1st ODI

इन दिनों घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे रजत पाटीदार का नाम इस समय हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के दिल और दिमाग पर छाया हुआ है। विराट कोहली (Virat Kohli) की ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए पिछले साल रजत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था। लखनऊ सुपर जाइनट्स के खिलाफ प्लेऑफ़ में शतक जड़कर वह ऐसा करने वाले इकलौते अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए थे।

इसके अलावा रजत ने रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे में भी अपने बल्ले से कोहराम मचाया हुआ है। जिसक बाद उन्हें भारत की वनडे टीम में भी जगह दी गई है, लेकिन अभी तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है। टी20 फॉर्मेट में आक्रामक अंदाज के लिए पहचाने वाले इस खिलाड़ी को जाहिर तौर पर चयनकर्ता भविष्य में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह नंब-3 पर मौका देने के बारे में विचार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – भारत की शर्मनाक हार के बाद शाहिद अफरीदी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी पर उठाए सवाल, BCCI को भी लपेटे में लिया

3. दीपक हुड्डा

Deepak Hooda Biography | Cricketer | Stats | Age | IPL - KreedOn

इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का है, उन्हें नंबर-3 के रूप में विराट कोहली का विकल्प माना जा सकता है। इसके पीछे की एक बड़ी वजह ये भी है कि उन्होंने आईपीएल 2022 में तीसरे नंबर पर खेलते हुए कमाल की पारियां खेली थी और शानदार निरंतरता दिखाई थी।

उन्होंने पूरे सीजन अपनी फ्रेंचाइजी के लिए जमकर रन बनाए थे और बेहतरीन फॉर्म में दिखे थे। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक सिर्फ 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है, जिसमें से एक हुड्डा है। भारत के लिए उन्होंने अब तक सिर्फ 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 153 के स्ट्राइक रेट के साथ 293 रन बनाए हैं। एशिया कप 2022 के बाद उनका चयन टी20 विश्वकप 2022 के दल में भी किया गया था।

लेकिन दीपक को सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिल पाया था। इस खिलाड़ी के खेल में गेंदबाजी भी एक नया आयाम लेकर आता है, जिसकी इस समय टी20 फॉर्मेट में दरकार है। ऐसे में टी20 विश्वकप 2024 के लिए बीसीसीआई नंबर-3 के बल्लेबाज के रूप में दीपक हुड्डा के नाम को लेकर जरूर विचार कर सकती है।

यह भी पढ़ें – BCCI ने बना लिया है Rohit Sharma की कप्तानी से छुट्टी करने का प्लान, श्रीलंका सीरीज से यह खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कप्तान

Virat Kohli team india shreyas iyer deepak hooda