"मैं टीम के लिए कुछ भी...", 70 शतक पर अटके विराट कोहली ने अपने मुख्य लक्ष्य का किया खुलासा, जानिए अगला प्लान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Virat Kohli makes a BIG statement on winning Asia Cup and T20 World Cup titles

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम ऐसे खिलाड़ियों में गिना जाता है जो भले ही लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं लेकिन, विरोधियों के बीच डर पैदा करने के लिए उनका नाम ही काफी है. अगस्त में एशिया कप 2022 का आगाज होने जा रहा है और इसके लिए टीम इंडिया जोरो-शोरो से तैयारी कर रही है. इस बार ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसके लिए जीत की जो 2 टीमें सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही हैं वो भारत और पाकिस्तान हैं. अब जब एशिया कप नजदीक है तो विराट (Virat Kohli) ने इसके लिए बड़ी इच्छा जाहिर की और अपने मुख्य लक्ष्य का खुलासा किया है.

भारत को एशिया और टी20 विश्व कप जिताने की Virat Kohli ने भरी हुंकार

 Virat Kohli wants India to win Asia Cup and T20 World Cup 2022

दरअसल पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भारत के लिए टी20 विश्व कप और एशिया कप जीतने की इच्छा जाहिर की है. अब उनके इस बयान के सामने आने के बाद जाहित तौर पर विपक्षी टीमों में खलबली मचना तय है. पिछले तीन सालों से उनके बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी शतक नहीं निकला है. उन्होंने इस बीच कुछ अर्धशतक जरूर लगाए लेकिन, वो थ्री-फिगर लैंडमार्क हासिल करने में असफल रहे हैं.

हालांकि इसके बाद भी विराट कोहली (Virat Kohli) में रन बनाने की भूख खत्म नहीं हुई है और अभी भी वो अपनी उसी लय पर वापसी करने के लिए बेताब हैं. स्टार स्पोर्ट्स द्वारा जारी किए गए एक बयान के मुताबिक विराट कोहली ने कहा, 'मेरा मुख्य उद्देश्य भारत को एशिया कप और विश्व कप जीतने में मदद करना है और इसके लिए मैं टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं.'

एशिया कप में वापसी की है संभावना

Virat Kohli Asia Cup 2022

दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है. लेकिन, 27 अगस्त से 11 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में शिफ्ट हुए एशिया कप में उनके कमबैक की पूरी उम्मीद है. माना जा रहा है कि उन्होंने विंडीज दौरे के लिए रेस्ट की मांग की थी. जबकि क रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए गए कि वर्कलोड को देखते हुए कोहली को चयनकर्ताओं ने आराम देने का फैसला किया था. लगातार खराब फॉर्म की वजह से पूर्व कप्तान आईसीसी रैंकिंग में टॉप 3 बल्लेबाजों की की लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं.

फॉर्म बनी हुई विराट कोहली की बड़ी समस्या

Virat Kohli form

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नवंबर 2019 के बाद से लगातार शतक के लिए तरस रहे हैं. उनके बल्ले से आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में ही आया था. इसके बाद से बड़ी पारी न खेल पाने की वजह से वो आलोचकों के निशाने पर हैं. 70 शतक जड़ चुके कोहली रिकॉर्ड बनाने से महज एक कदम दूर हैं. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही अपनी सभी कमजोरियों का हल ढूंढने के बाद मैदान पर शानदार वापसी करेंगे.

Virat Kohli