'मैं भारत को वर्ल्ड कप जिताना चाहता हूं..' फॉर्म में लौटते ही Virat Kohli ने भरी हुंकार, अगले लक्ष्य का किया खुलासा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
want to win india the asia cup and t20 wc virat kohli speaks about his future goals amid ipl 2022

आईपीएल में सबसे ज्यादा रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 19 मई को खेले गए रोमांचक मुकाबले में एक बार फिर से अपने बल्ले से जौहर दिखाया और ये साबित कर दिया कि आखिर क्यों उन्हें रन मशीन और महान क्रिकेटर कहा जाता है.

गुजरात टाइटंस के खिलाफ किंग कोहली ने इस सीजन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. अभी तक वो लगातार अपनी फॉर्म से जूझते रहे हैं. लेकिन, पिछले मैच में उनकी बल्लेबाजी को देखते हुए कुछ आस जरूर जगी है. जीटी के खिलाफ जीत के बाद Virat Kohli ने वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले कोहली ने भरी हुंकार

 Virat Kohli latest statement

आईपीएल 2022 के 67वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक लाजवाब अर्धशतक जड़ा. इस पारी में उन्होंने 8 चौके और दो छक्कों की बदौलत 54 गेंदों का सामना करते हुए 73 रनों की विस्फोटक पारी खेली और अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस जीत के साथ आरसीबी के प्लेऑफ में बने रहने की उम्मीद अभी भी जिंदा है. बतौर कप्तान भले ही वो आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सके.

लेकिन, बतौर बल्लेबाज उनका यह सपना पूरा हो सकता है टाइटंस के खिलाफ शानदार पारी खेलने से पहले ही विराट कोहली को यह महसूस हो गया था कि वे इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलने वाले हैं. गुजरात के खिलाफ मुकाबले में उतरने से पहले ही उन्होंने कहा कि वो इस साल अक्टूबर नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को जीतना चाहते हैं.

मैं भारत को एशिया और वर्ल्ड कप जिताना चाहता हूं

 want to win india the asia cup and t20 wc virat kohli

दरअसल मैच से पहले 'स्टार स्पोर्ट्स' से बातचीत करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा,

'मुझे पता है कि जब रन बनना शुरू होंगे तो मोटिवेट हो जाऊंगा. मैं भारत के लिए एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं और यही मेरा उद्देश्य है. मुझे संतुलन बरकरार रखने के लिए आगे बढ़ना होगा. कुछ आराम करूंगा और खुद को तरोताजा करूंगा.

एक बार मेरी एकाग्रता आई तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा. अब मेरा मुख्य लक्ष्य भारत को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जिताना है और मैं टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं.'

लगातार क्रिकेट खेलने से मुझ पर दबाव था

virat kohli interview ravi shastri

विराट कोहली (Virat Kohli) के इस बयान ने कई बड़े संकेत दिए हैं. आईपीएल 2022 खत्म होने के बाद उन्हें रेस्ट करते हुए देखा जा सकता है. इस तरह का सुझाव पहले ही रवि शास्त्री समेत कई दिग्गजों की ओर से उन्हें दिए जा चुके हैं. अब खुद पूर्व कप्तान भी अपने आपको तरोताजा रखने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं. इस बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा,

'कई लोग ने ऐसा नहीं कहा है. एक व्यक्ति हैं रवि भाई, जिन्होंने ऐसा कहा क्योंकि उन्होंने पिछले करीब 6-7 सालों में मुझे अच्छे से जाना है. वे मेरी वास्तविक स्थिति को समझते हैं. 7 साल कप्तानी और करीब 10 से 11 साल तक नॉन स्टॉप क्रिकेट खेलने से मुझ पर दबाव था.'

Virat Kohli IPL 2022