IND vs NZ: कोरोना के खतरे के बीच क्या भारतीय टीम करेगी साउथ अफ्रीका दौरा? कप्तान Virat Kohli ने कही ये बात
Published - 03 Dec 2021, 05:39 AM

भारतीय टीम (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक लम्बे ब्रेक के बाद 3 दिसंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले से वापसी कर रहे हैं. ये मुकाबला मुंबई में खेला जाना है. लेकिन, भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच शुरू होने वाले मैच से एक दिन पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुकाबले के बारे में बात करते हुए अपनी पक्षा रखा. इसी के साथ साउथ अफ्रीका के दौरे को लेकर पूछे गए सवाल का भी उन्होंने जवाब दिया है. इस बारे में विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय कप्तान ने दी बड़ी अपडेट
दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम को इसी महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है. जिसे लेकर कप्तान ने खुद पुष्टि की है भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बारे में बीसीसीआई के साथ और ड्रेसिंग रूम के भीतर भी बातचीत जारी है साथ ही मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों से इस बारे में बातचीत की है.
इस बारे में विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा,
'देखिए, यह काफी स्वाभाविक है कि हम वैसे भी सामान्य समय में नहीं खेल रहे हैं. इसलिए इसमें बहुत सारी प्लानिंग शामिल हैं. बहुत सारी तैयारी है जो यह समझने के लिए है कि वास्तव में क्या हो रहा है. आप जानते हैं, हमारे टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी टीम का हिस्सा नहीं हैं, जिन्हें बायो बबल में शामिल होने और चार्टर में उड़ान भरने से पहले क्वारंटाइन में रहना होगा.'
राहुल भाई खिलाड़ियों से कर रहे हैं बातचीत- विराट
इसी सिलसिले में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि
"आप जल्द से जल्द इन बातों पर स्पष्टता लेना चाहते हैं. इसलिए हमने टीम के सभी वरिष्ठ सदस्यों से बात की है. जाहिर है, राहुल भाई ने टीम के साथ बातचीत शुरू की है जिसे जानना बहुत जरूरी है."
यानी कि इस दौरे पर टीम इंडिया जाने के लिए तैयार है. फिलहाल जिस तरह से लगातार साउथ अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट केस सामने आ रहे हैं इसे देखते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा के बारे में भी बातचीत जारी है.
इसके अलावा बात करें वानखेड़े के मैदान पर होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले की तो विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड इस मैदान पर बेहद शानदार रहा है. साल 2016 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था और एक बार फिर वह टेस्ट क्रिकेट में इसी मैदान के जरिए वापसी करने जा रहे हैं. उन्होंने इस मैदान पर खेलने को लेकर कहा कि,
'मैंने हमेशा वानखेड़े के मैदान पर खेलने का आनंद उठाया है. यह एक ऐसा मैदान है जहां मेरी हमेशा से शानदार यादें रही हैं.