VIDEO: "कपड़े भी उतार ही दे", टीम इंडिया का वक्त बर्बाद कर रहा था बांग्लादेशी खिलाड़ी, तो गुस्से में विराट कोहली ने कर दी ऐसी हरकत

Published - 24 Dec 2022, 09:18 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:14 AM

VIDEO: "कपड़े भी उतार ही दे", टीम इंडिया का वक्त बर्बाद कर रहा था बांग्लादेशी खिलाड़ी, तो गुस्से में...

Virat Kohli: बांग्लादेश और भारत के बीच 2 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज़ का दूसरा और आखिरी मुकाबला 22 दिसंबर से मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसके तीसरे दिन यानि आज 24 दिसंबर को बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी खेल रही है. मेज़बान टीम तीसरे दिन टी तक 7 विकेट के नुकसान पर 195 रन के स्कोर पर खेल रही है और 108 रनों से आगे है. वहीं भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) की तीसरे दिन की एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है. जिसमें वह शान्तों को कपड़े उतारने के लिए कहते हुए नज़र आ रहे हैं.

Virat Kohli ने शान्तों को दिया करारा जवाब

Virat Kohli

दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ नजमुल हुसैन शान्तों अपने जूते के लेस में बांधने में थोड़ा अधिक समय लगा रहे थे. जोकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पसंद नहीं आया. ऐसे में उन्होंने फील्डिंग के दौरान शान्तों को फील्ड पर ही अपने कपड़े उतारने का इशारा कर दिया. जिसका वीडियो अब सुर्ख़ियों में बना हुआ है.

हालांकि शान्तों दोनों पारियों में कुछ खास स्कोर नहीं बना पाए. जहां वह पहली पारी में 24 रन बनाकर आउट हुए, वहीं दूसरी पारी में भी 5 रन बनाकर वापसी पवेलियन लौट गए. ग़ौरतलब है कि दोनों पारियों में रविचंद्रन अश्विन ने ही इन्हें अपना शिकार बनाया है.

https://twitter.com/keshxv1999/status/1606276257246842881?s=20&t=aT6TEXKns8eK4TUIAe8f1g

कुछ ऐसा चल रहा है मैच का हाल

BAN vs IND: 2nd Test 2022

आपको बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जिसके चलते वह पहली पारी में 227 रन बनाकर ऑल आउट हो गए. वहीं इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 314 रन बनाए.

जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने 93 रन की पारी खेल अहम भूमिका निभाई. वहीं इसके जवाब में दूसरी पारी में इस वक्त बांग्लादेश 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन पर खेल रही है. लिटन दास इस समय 63 रन पर नाबाद खेल रहे हैं. इसके अलावा नुरुल हसन ने भी 31 रन की अच्छी पारी खेली.

यह भी पढ़े: लाइव मैच में 3 कैच ड्राप करने के बाद चीटिंग पर उतरे विराट कोहली, अंपायर ने कराया चुप तो बन गया मुँह, वीडियो वायरल

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli BAN vs IND 2022 BAN vs IND Najmul Hossain Shanto bangladesh cricket team BAN vs IND 2nd Test 2022