Virat Kohli: क्रिकेट दुनिया के सबसे महान गेंदबाजों में शुमार शेन वॉर्न (Shane Warne) का कुछ वक्त पहले ही हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था. उनकी मौत ने पूरे क्रिकेट जगत को झकझोर कर रख दिया था. महज 52 साल की उम्र में उनकी मौत ने विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी हैरान कर दिया था. उनका यूं अचानक से चले जाना खेल जगत के लिए भारी नुकसान था. अब भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वॉर्न को याद करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
कोहली ने वॉर्न को याद करते हुए दी बड़ी प्रतिक्रिया
भारतीय टीम के रनमशीन के नाम से मशहूर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का कहना है कि दिवंगत शेन वॉर्न (Shane Warne) के साथ हर बात बातचीत में काफी कुछ अनुभव करने को मिलता था और उनसे चर्चा हमेशा सार्थक रहती थी. पिछले महीने 4 मार्च को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से शेन वॉर्न ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बोल्ड डायरीज में कहा, ‘मैंने कभी ना कभी उनके एक्शन की नकल करने की कोशिश की. क्रिकेट पर उनका प्रभाव इस कदर था. वह शानदार शख्स भी थे. मैदान से बाहर भी उनसे कई बार बात करने का मौका मिला.’
वॉर्न से हमेशा कुछ ना कुछ सीखने को मिला
इस सिलसिले में आगे बातचीत करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा,
‘वह हमेशा पॉजिटिव बातें करते थे और बहुत सार्थक संवाद होता था. उनसे काफी कुछ सीखने को मिला और टेस्ट क्रिकेट को लेकर उनका जुनून काबिले तारीफ था.’
भारतीय क्रिकेटर का कहना है कि शेन वॉर्न के निधन से सभी को सदमा लगा है. उन्होंने इस बारे में बातचीत करते हुए अपने बयान में कहा,
‘यह सभी के लिए गहरा सदमा था लेकिन उनके क्रिकेट करियर, जीवन और उपलब्धियों को देखकर हम मुस्कुरा सकते हैं.’
मैक्सवेल के बचपन के हीरो रहे शेन वॉर्न
विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने भी शेन वॉर्न को याद करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. मैक्सी की माने तो वॉर्न उनके बचपन के हीरो थे जिन्होंने स्पिन गेंदबाजी को लेकर धारणा ही बदल दी. उन्होंने इस बारे में कहा,
‘बचपन से लोगों को खेलते देख मेरे कई हीरो रहे और क्रिकेट ही नहीं बल्कि दूसरे खेलों से भी. शेन वॉर्न उनमें से एक थे. उन्होंने स्पिन गेंदबाजी को लेकर दुनियाभर में धारणा बदल दी.’