"मुझे लगा मेरा करियर अब खत्म..." सालों बाद विराट कोहली ने सनसनीखेज़ खुलासा, रोहित शर्मा पर दिया ऐसा बयान

Published - 05 Sep 2022, 12:09 PM

"मुझे लगा मेरा करियर अब खत्म..." सालों बाद विराट कोहली ने सनसनीखेज़ खुलासा, रोहित शर्मा पर दिया ऐसा...

Virat Kohli: एशिया कप 2022 में बीती रात भारत और पाक के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला. नजदीकी मुकाबले में भारत को भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम के लिए सबसे बेहतरीन खबर यह आ रही की किंग कोहली अपनी पुरानी फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. मैच के बाद कोहली ने प्रेस कांफ्रेस में अपनी गलती से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया और युवा गेंदबाज़ अर्शदीप के कैच ड्राप करने पर उनका बचाव भी किया. साथ ही उन्होंने टीम के अंदर क्या चल रहा है इस पर भी लम्बे समय बाद चुप्पी तोड़ी है.

मुझे लगा था मेरा करियर खत्म हो जायेगा - Virat Kohli

Virat Kohli
Virat Kohli

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार की बड़ी वजह काफी लोग अर्शदीप सिंह को बता रहे हैं क्योंकि उन्होंने आसिफ अली का एक आसान सा कैच छोड़ दिया था. ऐसे में कोहली ने उनका बचाव करते हुए अपने करियर की एक बड़ी गलती को प्रेस कांफ्रेस में में शेयर किया और कहा की गलती सबसे होती है मुझसे भी हुई थी. एक समय मुझे लगा था की मेरा भी करियर भी खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा,

"दबाव वाले मैच में ऐसा हो जाता है. अर्शदीप सिंह अभी युवा हैं धीरे-धीरे इन चीजों के बारे में सीख जाएंगे. मैं जब पहली बार चैंपियन ट्रॉफी खेला था, पाकिस्तान के खिलाफ मैच था तो मैंने शाहिद अफरीदी की गेंद पर बहुत खराब शॉर्ट मारा था, जिसके कारण मैं पूरी रात सो नहीं पाया. मुझे लगा था अब मौका नहीं मिलेगा, मेरा करियर खत्म हो गया."

टीम के माहौल पर तोड़ी लम्बे समय बाद चुप्पी

विराट कोहली ने लम्बे समय के बाद फॉर्म में वापसी करते हुए अच्छी पारी खेली. ऐसे में उन्होंने टीम के मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा की टीम इस समय काफी ज्यादा सपोर्ट के साथ खिलाड़ी का साथ देती है. उन्होंने कहा,

"इस समय टीम का वातावरण काफी अच्छा है. टीम के बढ़िया माहौल में मैनेजमेंट और टीम के कप्तान रोहित (Rohit Sharma) का बड़ा हाथ है. गलतियाँ होना सामान्य है लेकिन इस समय अगर कोई खिलाड़ी गलती करता है तो माहौल उतना पॉजिटिव है की युवा खिलाड़ी भी सीनियर खिलाड़ियों के साथ मिलकर अपनी गलती मानते हुए उस से कुछ सीखते है."

टीम मैनेजमेंट पर भरोसा भी हुआ मजबूत

Rohit Sharma And Rahul Dravid

उन्होंने अपनी फॉर्म पर टीम के सपोर्ट और साथी खिलाड़ियों के समर्थन पर बात करते हुए सभी की तारीफ की. कोहली के साफ़ किया है की उन्होंने लिए अपनी टीम के लिए बेहतर क्रिकेट खेलने से ज्यादा मायने कुछ और नहीं रहता है. उन्होंने कहा,

"मैं 14 साल से खेल रहा हूं और यह ऐसे ही नहीं होता. मेरा काम अपने खेल पर कड़ी मेहनत करना है और मैं हमेशा टीम के लिये ऐसा करना चाहता हूं और करता रहूंगा. हर कोई अपना काम कर रहा है. हमारा काम खेलना, मेहनत करना और अपना 120 प्रतिशत देना है."

Tagged:

Virat Kohli IND vs PAK Asia Cup 2022 Arshdeep Singh ind vs pak 2022 Interview