"ईमानदारी से कहूं तो", विराट कोहली ने अचानक कप्तानी छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, अब जाकर बताई असली वजह
Published - 16 Mar 2023, 01:32 PM

Table of Contents
रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) अक्सर अपने फैसले को लेकर लाइमालाइट का हिस्सा बने रहते हैं. उन्होंने हाल ही मे खुलासा किया है कि आखिरकार उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलैर (RCB) की कप्तानी से इस्तीफा क्यों दिया. आपको बता दें कि विराट कोहली ने साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की कप्तानी और भारतीय टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. हलांकि अब उन्होंने कप्तानी छोड़ने की बात से पर्दा हटाया है. और इस मसले पर खुलकर बात करते नज़र आए हैं.
विराट ने बताया कारण
विराट ने कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि एक समय उनका भरोसा खुद से उठ गया था. और वह कप्तानी को लेकर काफी चिंतित थे. उल्लेखनिय है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी साल 2017 और साल2019 में अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान पर थी. वहीं उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद आरसीबी की कप्तानी से भी अलविदा कह दिया था. उनकीं कप्तानी छोड़ने के बाद दक्षिण अफ्रिका के घातक बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस को नया कप्तान घोषित किया गया था.
कप्तानी छोड़ने के पीछे ये थी बड़ी वजह
"जिस समय मेरी कप्तानी का दौर खत्म हो रहा था इमानदारी से कहुं तो कप्तानी को लेकर मेरे अंदर कोई जज़्बा नहीं बचा था. हलांकि ये नज़रिया मेरा था. मैं एक इंसान के तौर पर कह रहा था कि मेैंने अपनी कप्तानी के दौरान काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. इसलिए अब मैं और अधिक समय के लिए कप्तान नहीं रह सकता हूं".
आरसीबी नही जीत सकी है एक भी खिताब
आपको बता दें कि आरसीबी (RCB) अब-तक एक बार बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं. हलांकि मौजुदा कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) भी खिताब जीताने में असमर्थ रहे हैं. विराट ने इस बात पर भी अपना ध्यान आकार्षित किया.
"उन्होंने कहा की "टीम में कुछ नए खिलाड़ी नए विचार के साथ आएं हैं. ये एक अच्छा मौका हो सकता है, व्यकतिगत तौर पर मै उतना उत्साहित नहीं था. लेकिन उनकी नई उर्जा के कारण हम लगातार तीन बार प्ले ऑफ में पहुंचे. विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगे कहा हम सीज़न की शुरूआत काफी उत्साह और जज़्बे के साथ करते हैं. और मैं अब भी काफी उत्साहित रहता हूं. टीम को जीत दिलाना ये हम सब की ज़िम्मेदारी हैं".
यह भी पढ़े: IND vs AUS: वसीम जाफ़र ने पहले ODI के लिए चुनी भारत की प्लेइंग-XI, एक साथ 4 मैच विनर खिलाड़ियों को किया बाहर