धोनी के लिए सर, शेन वॉर्न के लिए रॉकस्टार, लेकिन विराट कोहली जडेजा को बुलाते हैं 'फेंकू', जानिए वजह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
MS Dhoni virat kohli shane warne on ravindra jadeja

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर नाम दिया जाता है. विराट कोहली से लेकर दिग्गज एमएस धोनी, रोहित शर्मा, रविंंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे खिलाड़ियों का नाम इसमें शामिल है. जिन्हें अलग-अलग नामों से मैदान पर संबोधित किया जाता है. टीम के साथी खिलाड़ी भी उन्हें टैलेंट वाले नाम से ही बुलाना पसंद करते हैं. धोनी को फैंस थाला, विराट कोहली को किंग, रोहित शर्मा को हिटमैन के नाम से संबोधित किया जाता है. वहीं टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को कई नाम दिए गए हैं.

सर जडेजा को कोहली बुलाते हैं फेकू

 Virat Kohli calls Ravindra Jadeja feku

दरअसल क्रिकेट के मैदान पर रविंद्र जडेजा को धोनी सर कहकर बुलाते हैं. कई मौकों महान स्पिनर शेन वॉर्न जड्डू को रॉकस्टार कहकर बुलाते थे. वॉर्न की कप्तानी में जडेजा राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं. वॉर्न ही वो खिलाड़ी थे जिन्होंने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की प्रतिभा को पहचाना था.

शुरुआत में तो जडेजा रॉकस्टार का मतलब भी जानते थे. इसका खुलासा खुद जड्डू ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. उन्होंने बताया था कि शेन वॉर्न उन्हें रॉकस्‍टार कहकर बुलाते थे और उन्हें इस पर हैरानी होती थी कि न तो वो गाना गाते हैं और ना ही कोई ऐसी चीज करते हैं. जिस वजह से उन्हें रॉकस्‍टार कहा जाए.

रॉकस्टार को लेकर बढ़ती कंफ्यूजन को दूर करने के लिए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने दोस्‍त से इसका मतलब पूछा तब जाकर उन्हें पता चला कि आखिर इसका मतलब क्या होता है. लेकिन, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली जडेजा को फेंकू कहते हैं. टीवी के पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो में खुद किंग कोहली ने बताया था कि जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं जो सबसे ज्यादा फेंकते हैं.

जड्डू को फेंकू बोलने की कोहली ने बताई थी वजह

 Virat Kohli on Ravindra Jadeja

कपिल के शो पर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बारे में खुलासा करते हुए विराट कोहली ने कहा था कि,

'जामनगर में रहता है जडेजा उससे जामनगर की कोई बात कर लो. वो कहता है, दो बिल्डिंगें चावल की साइज के बराबर आती जा रही हैं. जब वो मिल जाएंगी तो दुनिया का विनाश हो जाएगा. जामनगर के कोई एक राजा की घोड़े पर सवार मूर्ति है जिसमें घोड़े की दो टांगें आसमान की ओर हैं. जड्डू ने बताया कि हर साल साल घोड़े की टांगों की दिशा बदल जाती है.' 

MS Dhoni ravindra jadeja Shane Warne IPL 2022