Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ रजत पाटीदार ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में 49 गेंदों पर ही शतक जड़कर सबको हैरान कर दिया. रजत ने इस सीज़न का यह सबसे तेज़ शतक जड़ा. इसी के साथ वह प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गए हैं.
वहीं इनकी शतकीय पारी की बदौलत ही आरसीबी लखनऊ को 208 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दे पाई थी. ऐसे में टीम के पूर्व कप्तान ओर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुद रजत की जमकर तारीफ की है.
Virat Kohli ने रजत की तारीफ में पढ़े कसीदे
भारतीय क्रिकेट टीम और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच के बाद रजत पाटीदार की जमकर तारीफ की है. विराट ने कहा कि उन्होंने आईपीएल में दबाव में कई अच्छी और प्रभावशाली पारियां देखी हैं. लेकिन उन्होंने रजत की शतकीय पारी से कई बेहतर पारियां नहीं देखी हैं. विराट ने कहा,
"मैंने मैच के बाद पाटीदार से कहा था, ‘मैंने इतने सालों से कई प्रभावशाली पारियां और दबाव में खेली गई पारियां देखी हैं. लेकिन रजत पाटीदार की पारी से बेहतर बहुत पारियां नहीं देखी हैं. दबाव में बड़े मैच में एक अनकैप्ड खिलाड़ी ने पहली शतकीय पारी खेली."
"मुझे नहीं लगता कि इसे हल्के में लेना चाहिए"
विराट कोहली ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि वह मैच के दौरान तनाव महसूस कर रहे थे. साथ ही उन्होंने पाटीदार के संदर्भ में आगे यह भी कहा कि जो उन्होंने किया है उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. कोहली (Virat Kohli) ने कहा,
"यह महत्वपूर्ण मैच था और मैं तनाव महसूस कर रहा था. क्योंकि मैं उन परिस्थितियों में रहा हूं जहां आपको टीम के रूप में एक सीमा पार करनी पड़ती है. पाटीदार ने जो किया वह खास था. मुझे नहीं लगता कि इसे हल्के में लेना चाहिए."
इसके अलावा बात करें अगर रजत पाटीदार की शतकीय पारी की तो, रजत ने एलिमिनेटर मैच में एलएसजी के खिलाफ 54 गेंदों का सामना कर नाबाद 112 रन की एक शानदार पारी खेली. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. वहीं इस पारी में पाटीदार के बल्ले से 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले थे.