विराट कोहली ने किया खुलासा, मुझे कप्तानी यूं हू नहीं मिली, धोनी ने की पैरवी

Published - 31 May 2020, 07:12 AM

खिलाड़ी

लॉकडाउन के चलते हर खिलाड़ी घर पर ही कैद है. इस दौरान लाइव चैट का ट्रेंड चल रहा है. अब रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली के साथ एक लाइव चैट की. इस दौरान कप्तान कोहली ने अपने क्रिकेट करियर से जुड़े कई पहनुओं पर बात की. साथ ही उन्होंने कप्तानी को लेकर भी बात की. कोहली का मानना है कि धोनी का उन पर ध्यान देना और रणनीतिक चर्चा करना उनके कप्तान बनने में काफी सहायक रहा है.

विराट कोहली ने 2008 में डेब्यू करने के बाद जल्द ही अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. महेंद्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली को 2014 में टेस्ट व 2017 में सीमित ओवर क्रिकेट टीम की कमान सौंप दी गई. अब इंस्टाग्राम पर रविचंद्रन के साथ एक लाइव चैट के दौरान विराट कोहली ने खुलासा किया कि उन्होंने कभी कप्तान बनने के बारे में सोचा ही नहीं था. उन्होंने कहा,

‘मैंने कभी कप्तान बनने के बारे में नहीं सोचा था. मेरा मानना है कि चयनकर्ताओं ने भी मुझे अचानक से नहीं बनाया है. यह जिम्मेदारी देने से पहले उन्होंने धोनी से पूछा होगा. मुझे विश्वास है कि मेरे कप्तान बनने में धोनी की अहम भूमिका रही है.’’

मुझे हर चीज सीखने की थी जिज्ञासा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताई. इतना ही नहीं धोनी ने रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी भी तैयार किए. विराट के शानदार फॉर्म को देखते हुए धोनी ने विराट को अगला कप्तान बनाने की सिफारिश की. विराट ने आगे बताया,

‘‘जिस दिन मैं टीम में आया, तभी से बहुत कुछ सीखना चाहता था. मैं चारों तरफ खेल से घिरा रहता था. मैं कई सारे आइडिया धोनी के साथ शेयर करता था. कई बार वे मना कर देते थे, लेकिन जो आइडिया उनको पसंद आता, उस पर वे चर्चा भी करते थे. वे हमेशा मुझे समझने की कोशिश करते थे. मैं हमेशा उनसे सीखता था. मेरी जिज्ञासा के कारण ही शायद उनमें यह विश्वास आया कि टीम का अगला कप्तान मैं हो सकता हूं.’’

Tagged:

विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.