भारत के खिलाफ केपटाउन में 7 विकेट से जीत हासिल करते हुए मेजबान ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) का इस सरजमीं पर जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया है. सीरीज के आखिरी निर्णायक मुकाबले में मिली शिकस्त के बाद भारतीय कप्तान ने बल्लेबाजी क्रम को लेकर बेहद निराशा जताई है. वहीं विरोधी टीम की तारीफ भी की है. इस मैच में हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में हम आपको बता देते हैं.
गेंदबाजों ने किया अच्छा प्रदर्शन
दरअसल भारतीय टीम ने अफ्रीका के सामने जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने इस लक्ष्य को महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और भारत का टेस्ट सीरीज जीतने के सपनों पर पानी फिर गया. इस करारी शिकस्त की वजह भारतीय कप्तान ने टीम की बल्लेबाजी क्रम को बताया. इसके साथ ही उन्होंने आने वाले समय में इस पर खास काम करने की भी बात कही है.
केपटाउन में जिस तरह से भारत के हाथ से ये मुकाबला गया है उसके बारे में मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा,
"विदेशी टेस्ट मैचों में हमने मैच के रुख को पलटने का काम किया है. जब भी हम ऐसा करने से चूके हैं, हमने मैच गंवाए हैं. इस टेस्ट मैच में बल्लेबाज़ी के दैरान हमने लगातार अंतराल पर विकेट भी खोए हैं. बल्लेबाजी ही निराशाजनक रही है. लोग हमेशा साउथ अफ्रीका में गति और उछाल की बात करते हैं. मेजबान गेंदबाजों ने ऊंचे कद का फायदा उठाया और हमारे गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया."
मैं इस हार से बेहद हताश हूं- विराट
भारतीय कप्तान ने संकेतों ही संकतों में इस हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ दिया है. जो किसी भी तरीके से गलत नहीं कहा जा सकता है. केपटाउन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत को एक बड़े स्कोर की जरूरत थी. लेकिन, बल्लेबाजों ने कुछ खास योगदान नहीं दिया. ऋषभ पंत ने नाबाद शतक जरूर जड़ा. लेकिन, एक भी बल्लेबाज उनके साथ क्रीज पर नहीं जम सका. जिसका नतीजा ये रहा कि भारतीय टीम ने इस मैच को गंवा दिया.
बैटिंग लाइनअप की बात करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने स्पष्ट तौर पर कहा,
"बल्लेबाज़ी पर हमें काम करना होगा. मैं बहुत हताश हूं. जब लोग हमसे साउथ अफ़्रीका आकर जीतने की उम्मीद करते हैं. यह दर्शाता है कि हमने पिछले कुछ सालों में क्या किया है. हालांकि सच यह है कि हम यहां जीत नहीं पाए और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमने ऑस्ट्रेलिया में क्या किया.
केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की और इस मैच में ऋषभ की पारी पॉजिटिव पहलू रही. आगे जाकर हमें बेहतर बनना होगा और वापस आकर दोबारा कोशिश करनी होगी."