IND vs NZ: जीत के बाद Virat Kohli ने की खिलाड़ियों की तारीफ, बोले- 'मैं कप्तान नहीं रहूंगा और राहुल भाई..'

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Virat Kohli Statement On Mumbai test 2021

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट मैच को विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व वाली टीम ने 372 रन के बड़े अंतराल से जीत लिया है. खेल के चौथे दिन जयंत यादव ने 4 विकेट झटके और अश्विन के हाथ एक सफलता लगी और इसी साथ मैच भी खत्म हो गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की अपने ही घर में ये सबसे बड़ी जीत रही है. इस मुकाबले में मयंक अग्रवाल का भी खास का भी बल्ले से खास योगदान रहा है. उन्होंने दोनों पारी में 200 से ज्यादा रन बनाए. कीवी टीम के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया ने 375 के अंतराल से दर्ज की जीत

Jayant Yadav-R Ashwin

दरअसल कानपुर टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद मुंबई टेस्ट मैच में भारत ने जीत की हुंकार भर दी थी. टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने बल्लेबाजी का फैसला किया था. ये निर्णय सही भी साबित हुआ. हालांकि भले ही अनुभवी खिलाड़ियों के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले. लेकिन, मयंक ने दोनों ही पारियों में अपने बल्ले का दमखम दिखाया और शानदार अंदाज में बल्ले करते हुए 200 से ज्यादा रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने जीत के लिए कीवी टीम के सामने 500 से ज्यादा लक्ष्य रखा था.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने जीत की कोशिश जरूर की लेकिन, भारतीय स्पिन गेंदबाजों की धारदार गेंद के सामने टिक नहीं सके. अश्विन ने दूसरी इनिंग में विकेट लेने की शुरूआत की और उनका साथ बाकी गेंदबाजों ने भी दिया. खेल के चौथे उतरी भारतीय गेंदबाजों ने पहले सेशन में ही टीम की पारी को समेट दिया और सीरीज अपने नाम कर ली. 375 रन के अंतर से मिली जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच के बारे में बात करते हुए कई बड़ी अपडेट दी है.

मैच के बाद खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कप्तान ने कही बड़ी बात

Virat Kohli Statement

मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा,

"जीत के साथ एक बार फिर से वापसी करना एक शानदार एहसास है. आप चाहते हैं कि हर शख्स आगे बढ़े. पहला टेस्ट अच्छा था, और यह ऐसा प्रदर्शन है जो हम पिछले लंबे समय से करते आ रहे हैं. कानपुर टेस्ट नजदीकी गया था लेकिन, यह हमारे लिए बहुत शानदार टेस्ट रहा है. कानपुर में विरोधी टीम ने अच्छा मैच ड्रॉ कराया. वहां पिच पांचवें दिन की तरह बर्ताव नहीं कर रही थी.

गेंदबाजों ने पूरा प्रयास किया था. लेकिन, यहां पर अच्छा विकेट था, टर्न था और बाउंस भी थी जिसके कारण गेंदबाजों को अपना काम करने में मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा. हम सभी देश की सेवा कर रहे हैं. पहले रवि भाई थे. अब राहुल भाई हैं. हम नए नेतृत्वकर्ता बनाना चाहते हैं. हम ऐसे खिलाड़ी बनाना चाहते हैं जो आगे आकर अपना काम करें."

साउथ अफ्रीका में अच्छा क्रिकेट खेलने का वक्त है- भारतीय कप्तान

Virat Kohli On Mumbai test

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए विराट कोहली ने कहा,

"मैं कप्तान नहीं रहूंगा. कल को राहुल भाई कोच नहीं रहेंगे. लेकिन, हमारा लक्ष्य यही है कि भारतीय क्रिकेट शिखर पर पहुंचे. हमने साउथ अफ्रीका में पिछली बार अच्छा किया था. हम समझ चुके हैं. विदेश में हम पिछले कुछ सालों से अच्छा करते आ रहे हैं. अब मौका है कि साउथ अफ्रीका में एक अच्छा क्रिकेट खेला जाए."

Rahul Dravid Virat Kohli Virat Kohli latest statement IND vs NZ Mumbai test 2021