भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने लगातार 4 मैचों में मिली असफलता के बाद अब विंडीज के खिलाफ हल्ला बोला है. शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली और एक बार फिर से अपनी अटैकिंग फॉर्म की झलक बिखेरी. इस पारी में उनका पुराना अंदाज ही दिखाई दिया जैसा वो गेंदबाजों पर हावी होते थे. लंबे समय बाद बल्ले से निकली इस शानदार पारी से वो खुद भी खुश हैं. इस प्रदर्शन के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्या कुछ कहा आपको भी बता देते हैं...
मैनें सकारात्मक रहने का फैसला किया था- पूर्व कप्तान
दरअसल बुद्धवार को खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भारत को बेहद खराब शुरूआत मिली थी. रोहित शर्मा सिर्फ 19 रन तो वहीं ईशान किशन केवल 2 रन बनाकर सस्ते में निपट गए थे. यहां से विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम का जिम्मा संभाला और 41 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने सात चौके और 1 शानदार छक्का भी जड़ा था. इससे पहले 4 मैचों में उनका बल्ले पूरी तरह से शांत रहा था.
इस पारी के बारे में मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए पूर्व कप्तान ने कहा,
‘‘मैंने सकारात्मक रहने का फैसला किया था. लेकिन, फिर हमने कुछ (रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव) विकेट गंवा दिए. मैं क्रीज पर बने रहना चाहता था लेकिन, दुर्भाग्य से आउट हो गया.’’
जिस के इरादे से बल्लेबाजी करना चाहता था उससे खुश था
इस सिलसिले में आगे बात करत हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा,
‘‘मैं अपने इरादों से खुश था कि मैं शॉट खेलना चाहता हूं. कई बार जब आप जिम्मेदारी से खेलना चाहते हैं तो स्वयं से पूछते हैं कि क्या आप पारी के शुरू में बड़े शॉट खेलना चाहते हैं. आप लापरवाह नहीं होना चाहते थे. लेकिन, अपने शॉट भी खेलना चाहते हो. आप यह संतुलन बनाने की कोशिश करते रहते हो.’’
टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये पहली बार है टीम इंडिया टी20 सीरीज खेल रही है. वर्ल्ड कप में पूर्व कप्तान ने आखिरी बार पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जमाया था. ये टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था. वहीं टी20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोहली का बल्ला शांत रहा था. जिसकी वजह से उन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी. लेकिन, उम्मीद थी कि वो जल्द ही अपनी पुरानी फॉर्म में वापसी करेंगे.