"भारत को 2 फाइनल में पहुंचाया फिर भी...", फेल कप्तान बुलाए जाने पर छलका विराट कोहली का दर्द, ICC ट्रॉफी नहीं जीतने पर भी तोड़ी चुप्पी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"भारत को 2 फाइनल में पहुंचाया फिर भी...", फेल कप्तान बुलाए जाने पर छलका विराट कोहली का दर्द, ICC ट्रॉफी नहीं जीतने पर भी तोड़ी चुप्पी

Virat Kohli on his captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2014 से लेकर 2022 तक भारतीय टीम की कप्तानी की है. बतौर कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड अच्छा रहा है और वे भारत के सफलतम कप्तानों में से एक हैं. लेकिन विराट कोहली की कप्तानी की बात जब भी चलती है तो एक बात पर उनकी आलोचना हमेशा होती है और वो ये है कि उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को कभी कोई ICC का खिताब नहीं दिलाया. इस विषय पर कोहली ने आरसीबी पॉडकास्ट में खुलकर बात की है और अपनी कप्तानी पर अपने दिल (Virat Kohli on his captaincy) की बात रखी है.

अच्छा कप्तान नहीं माना जाता

Always take two steps back': Virat Kohli opens up about 'dealing with denial, feeling vulnerable' | Lifestyle News,The Indian Express

आरसीबी पॉडकास्ट (RCB Podcast) में अपनी कप्तानी पर बात करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli on his captaincy) ने कहा कि, 'मेरी कप्तानी में भारत ने 2017 का चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेला,  2019 वनडे विश्व कप का सेमीफाइनल खेला, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2022 के फाइनल में पहुँचा. बावजूद इसके मुझे बतौर कप्तान सफल नहीं माना जाता है. लेकिन मेरे लिए ये मायने नहीं रखता. बतौर टीम हमने एक क्लचर को जन्म दिया जो लंबे समय तक चलेगा और टीम इंडिया के भविष्य के लिए बेहतर होगा.' 

बतौर खिलाड़ी विश्व जीता

Virat Kohli: जीत के बाद किंग कोहली की आंखों से निकले आंसू, विरोधी कप्तान बाबर आजम ने भी माना लोहा - Virat Kohli Tears came out of King Kohli eyes after the

अपनी कप्तानी पर बात रखते हुए विराट (Virat Kohli on his captaincy) ने आगे कहा, ICC टूर्नामेंट्स में बतौर कप्तान जो भी परिणाम रहा हो. मैंने एक खिलाड़ी के रुप में विश्व जीता है. मेरे लिए विश्व कप 2011 जीतने वाली टीम का सदस्य होना बड़ी बात है और मैं उस लम्हे को ताउम्र याद रखूंगा. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी और टेस्ट में पांच गदा जीतना में भी मेरे करियर के अहम मोड़ हैं. कई बड़े खिलाड़ी हुए हैं जिनके पास इतनी उपलब्धियां नहीं हैं. मेरे लिए बतौर कप्तान और खिलाड़ी हासिल उपलब्धियां महत्वपूर्ण हैं.

कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड

Virat Kohli: India man arrested over rape threats to cricketer's daughter - BBC News

बतौर कप्तान अगर कोहली के रिकॉर्ड की बात करें तो वे भारत के सफलतम कप्तानों में से एक रहे हैं. ICC ट्रॉफी बेशक उनकी झोली में नहीं है लेकिन उनकी कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट जीते हैं और वे भारत के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान होने के साथ साथ दुनिया के चौथे सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उनसे आगे ग्रीम स्मिथ, रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ हैं.

विराट ने 95 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है जिसमें 65 में जीत हासिल की है. वहीं 50 टी 20 मैचों में कप्तानी करने वाले कोहली ने 30 मैच जीते हैं. टेस्ट, वनडे और टी 20 तीनों ही फॉर्मेट में कोहली की कप्तानी में भारत की जीत का औसत 60 से उपर रहा है जो उनकी सफलता की कहानी बयां करती है.

ये भी पढ़ें- “वो तुझे बहुत मारेगा…”, डेब्यू मैच में ही मोहम्मद सिराज की पिटाई करना चाहता था यह कीवी खिलाड़ी, कार्तिक ने खोला बड़ा राज

Virat Kohli