"मुझे खुद यकीन नहीं हो रहा है", विराट कोहली ने 71वें शतक के बाद दिया चौंका देने वाला बयान, अनुष्का शर्मा को लेकर कही बड़ी बात
Published - 08 Sep 2022, 07:41 PM

Table of Contents
अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने वो कर दिखाया जिसका फैंस पिछले तीन सालों से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फैंस विराट की पारी आने से पहले बस यह आस लगाए बैठते थी कि शायद इस बार वह अपने इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक जड़ दे। लेकिन पिछले 1020 दिनों से ऐसा नहीं हो पा रहा था।
मगर गुरुवार को खेले गए इस मुकाबले में विराट ने ये कर दिखाया। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 71वां और टी20 अंतरराष्ट्रीय का पहला शतक जड़ा। साथ ही टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया। जिस वजह से उन्हें मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
Virat Kohli ने अनुष्का शर्मा की तारीफ में बांधे पुल
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने शानदार प्रदर्शन का क्रेडिट अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को दिया है। उन्होंने बताया है कि अनुष्का उनके साथ हर मोड़ पर खड़ी हुई थी। जब अपने बुरे दौर से गुजर रहे थे, तब उनकी लेडी लव ने कभी उनका साथ नहीं छोड़ा। प्लेयर ऑफ द मैच बने कोहली (Virat Kohli) ने मैच प्रेज़न्टैशन में कहा,
"क्रिकेट से दूर रहने की वजह से मैं बहुत कुछ सीख पाया और अपनी खामियों के बारे में जान पाया। मैंने पहले भी एक विशेष व्यक्ति का उल्लेख किया था। अनुष्का, जो इन कठिन समय में मेरे साथ खड़ी रही। मेरे बुरे वक्त में वो मेरे साथ थी और उसने सब देखा। वह मुझे सही मार्गदर्शन देती रही। उसने मुझे चीजों को नए तरीके से देखना सिखाया और इस वजह से मैं रिलेक्स होकर वापस आया।"
Virat Kohli ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर दिया बयान
कोहली (Virat Kohli) ने आगे बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें जो भी मिला है, वो भगवान की वजह से ही मिला है और इस बात को स्वीकार करने में उन्हें कोई शर्म नहीं आती। किंग कोहली (Virat Kohli) ने कहा,
"मुझे जो भी मिला है भगवान की वजह से मिला है और इस बात को स्वीकार करने में मुझे कोई शर्म नहीं आती। ईमानदारी से कहूं तो मैंने अपनी पूरी ताकत से बल्लेबाजी की और मैंने खुद को चौंका दिया। मुझे आश्चर्य हो रहा है, बहुत अच्छी बल्लेबाजी करना और योगदान देना लेकिन यह पर्याप्त नहीं लगता। मैं वास्तव में किसी को कुछ भी नहीं बता सकता क्योंकि मैंने कहा था कि भगवान ने मुझे अतीत में अच्छी चीजें दी हैं और इसलिए मैं इस स्थिति में हूं जहां इन चीजों के बारे में बात की जा सकती है।"
Virat Kohli ने टीम को लेकर कही ये बात
कोहली ने आगे बात करते हुए कहा कि उनकी टीम ने उनका पूरा-पूरा सहयोग दिया। उन्होंने उन पर कभी भी दबाव ही बनने दिया। पूर्व कप्तान ने कहा,
"मैंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया और फिर नए सिरे से शुरू किया। मेरे इस बदलाव में टीम का भी योगदान है। टीम ने मुझे तनावमुक्त रखा और मेरे दृष्टिकोण को सही रखा। मुझे कई सलाह दी गई, सुझाव दिए गए। बताया गया कि मैं क्या गलत कर रहा हूं। लेकिन लोगों की अपनी राय होती है और वे महसूस नहीं कर सकते कि आप क्या महसूस कर रहे हैं। मैं उस समय के लिए बहुत आभारी हूं और मुझे अपना नजरिया बदलने के लिए इसकी जरूरत थी।"
गौरतलब रोहित की गैरमौजूदगी में भारत के लिए ओपनिंग करने के लिए मैदान पर विराट कोहली आए। किंग कोहली ने पारी की शुरुआत करते हुए टीम के लिए बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने टीम के लिए महज 61 गेंदों में 122 रनों की नाबाद पारी खेली।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर