Video: 'अगली पीढ़ी मेरे करियर से यह सीख ले सकती है', Virat Kohli ने अपने 100वें टेस्ट पर कही दिल की बात

Published - 04 Mar 2022, 07:43 AM

virat kohli

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मोहाली में आज अपना 100वां टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं। सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुक्रवार को कहा कि वह चाहते हैं कि ‘अगली पीढ़ी’ इस तथ्य से प्रेरणा ले कि वह बेहद व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के बीच तीनों प्रारूपों में खेलने के बावजूद यह उपलब्धि हासिल कर पाए।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस स्टार क्रिकेटर को शुक्रवार को यहां उनके 100वें टेस्ट के मौके पर सम्मानित किया।

'अगली पीढ़ी मेरे करियर से सीख ले सकती है'

विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतर चुके हैं। वह अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। विराट को मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद कोहली ने कहा, ‘‘वर्तमान समय में हम तीनों प्रारूपों और आईपीएल में जितना क्रिकेट खेल रहे हैं उसे देखते हुए अगली पीढ़ी मेरे से यह सीख ले सकती है कि मैंने शीर्ष प्रारूप में 100 मैच खेले।’’

विराट के 100वें टेस्ट मुकाबले के दौरान इस दौरान उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा और भाई विकास कोहली भी स्टैंड में मौजूद थे। कोहली ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए विशेष लम्हा है। मेरी पत्नी यहां हैं और मेरा भाई भी। सभी को काफी गर्व है। यह टीम खेल है और यह आपके बिना संभव नहीं हो पाता।’’

गावस्कर समेत यह क्रिकेटर भी दे चुके हैं Virat Kohli को बधाई

Definitely want to make Mohali Test special one for Virat Kohli- Rohit Sharma

विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय क्रिकेटर हैं। उनसे पहले पहले सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह और इशांत शर्मा 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। विराट कोहली के फैंस को उम्मीद है कि वह अपने 100वें टेस्ट मैच में 71वां शतक लगाकर इसे यादगार बनाएंगे।

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma bcci Virat Kohli 100 test match
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर