71वें शतक के बाद विराट कोहली का पहला रिएक्शन!, अनुष्का और बेटी वामिका के नाम किया सैंकड़ा

Published - 08 Sep 2022, 04:15 PM

Virat Kohli

फैंस इतने सालों से जिस पल का इंतजार कर रहे थे, वो पल आ गया है। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की फैंस को 71वीं सेंचुरी देखने को मिल गई है। अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 के पांचवें मुकाबले में किंग कोहली ने अपने बल्ले से तहलका मचा दिया। उन्होंने इस मैच में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा। सालों बाद शतकीय पारी खेलने के बाद पूर्व कप्तान बेहद खुश नजर आए। साथ ही उन्होंने अपनी इस पारी का श्रेय अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को दिया।

Virat Kohli ने अपनी शतकीय पारी का अनुष्का को दिया क्रेडिट

वीरवार को अफगानिस्तान के खिलाफ फैंस की सालों पूरबी तमन्ना पूरी हो गई। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 1020 दिनों के बाद अपना पहला शतक जद दिया है। यह उनके इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक है।, जबकि टी20 इंटरनेशल में उन्होंने पहली बार शतकीय पारी खेली है। इस आतिशी पारी के बाद वह फुले नहीं समा रहे हैं। वहीं, यह शतक जड़ने के बाद उन्होंने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

"मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं। नवंबर 2019 के बाद जश्न मनाने का मौका मिला। यह शतक मेरे बहुत स्पेशल है। मैंने पिछले ढाई वर्षों में बहुत कुछ देखा है। हैरानी हुई क्योंकि यह वह प्रारूप नहीं था जिसकी मुझे उम्मीद थी। इस फॉर्मेट में मैं शतक की उम्मीद कम ही कर रहा था। जब मैं टीम में वापस आया तो सबने मेरा स्वागत किया। मैंने अपने रिंग को किस किया। अनुष्का शर्मा मुश्किल परिस्थितियों में मेरे साथ रहीं। यह शतक अनुष्का और हमारी बेटी वामिका के लिए है। खेल से दूर होने की वजह से मैंने बहुत कुछ सीखा।"

Virat Kohli का भी इस लिस्ट में हुआ नाम शामिल

Virat Kohli

अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने यह साबित कर दिया कि आखिर क्यों पूरी दुनिया उन्हें किंग कोहली कहकर बुलाती है। उन्होंने इस मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 71वां शतक जड़कर आलोचकों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है। साथ ही उन्होंने अपना नाम एक खास लिस्ट में भी शामिल करवा लिया है।

जैसे कि हम आपको बता ही चुके हैं कि यह विराट का टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक है। इसी के साथ वह टी20 में शतक जड़ने वाले छठे पुरुष भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले टी20 में यह कारनामा रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना, दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव कर चुके हैं।

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli team india Asia Cup 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर