"मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा", भारत-पाक मुकाबले से पहले कोहली को आई धोनी की याद, अपनी दोस्ती की इस खास तस्वीर पर दिया भावुक बयान

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Virat Kohli said The friendship with MS Dhoni was always based on understanding & trust

विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले 10 साल में भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है. कई अहम मुकाबलों में उन्होंने अकेले दम पर टीम को जीत दिलवाई है. पर अपने भारतीय क्रिकेट की बात करे तो विराट कोहली का नाम मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी के तौर जाने जाते है. लम्बे समय से उन्होंने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा रहा है. वही दूसरी तरफ भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हर कोई पसंद करता है. कोहली और धोनी के बीच के दोस्ती को लेकर कई बार कोहली साफ़ तौर पर बोल चुके है और वर्ल्ड कप 2022 में मैच से पहले भी उन्होंने अपने करियर और बेहतर प्रदर्शन के लिए धोनी के सपोर्ट को ही जिम्मेदार बताया है.

Virat Kohli ने एक बार फिर धोनी को किया याद

Virat Kohli Virat Kohli

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज 23 अक्टूबर को भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है. ऐसे में टीम की खिताबी जीत के लिए कोहली का प्रदर्शन काफी अहम हो जाता है. मैच से पहले कोहली ने एक बार फिर से धोनी को याद करते हुए उनके और अपने रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है. कोहली ने कहा,

"माही भाई के साथ अपनी दोस्ती और रिश्ते के अनुभव को मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता हूँ. हमारी दोस्ती सिर्फ आपसी समझ और विश्वास पर ही टिका हुआ है. जब भी हम साथ खेलते हैं तो हम जैसे ही गेंद गैप में जाती है जो हम एक दूसरे को बोलते नहीं है खुद ही समझ लेते हैं कि एक रन लेना है या दो रन भागने हैं. पिछले 10-12 साल में हमने शायद एक या दो बार ही आपस में गलती की है."

शानदार करियर के पीछे धोनी का ही हाथ

MS Dhoni

विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले 10 साल में भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है. कई अहम मुकाबलों में उन्होंने अकेले दम पर टीम को जीत दिलवाई है. पर अपने शानदार प्रदर्शन के लिए कोहली ने धोनी को श्रेय देते हुए कहा की धोनी का सपोर्ट उनके करियर के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा है. उन्होंने कहा,

"करियर की शुरुआत हर किसी खिलाड़ी के लिए काफी अहम होती है. कुछ ख़राब प्रदर्शन के चलते आपको टीम से भी बाहर किया जा सकता है लेकिन धोनी ने जिस तरह से मेरा साथ दिया उसको मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा. चाहे कप्तान मैं हूं या वो लेकिन मेरे लिए वो हमेशा वही इंसान रहेंगे जिनकी हर सलाह मेरे लिए जरूरी है."

एशिया कप 2022 में भी धोनी को किया था याद

publive-image

धोनी और कोहली के रिश्तों को सबसे अलग और मजबूत माना जाता है. कोहली को मैदान पर चीकू कह कर बुलाना भी काफी लोकप्रिय रहा है. कोहली हमेशा से ही धोनी को अपनी सफलता देते है और ऐसा हो उन्होंने एशिया कप 2022 से पहले भी कहा था. मीडिया से बातचीत के दौरान कोहली ने कहा था की कप्तानी छोड़ने के बाद सिर्फ धोनी ही थे जिन्होंने मैसेज किया था. इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी या दिग्गज उनसे बात करने के लिए आगे नहीं आया था.

Virat Kohli MS Dhoni MAHENDRA SINGH DHONI indian cricket team T20 World Cup 2022 Asia Cup 2022