Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को आधुनिक समय के क्रिकेट में मेगास्टार में से एक माना जाता है और खेल के सभी रूपों से संन्यास लेने के बावजूद वह अभी भी फैंस के पसंदीदा बने हुए हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली एबी के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। इन दोनों को कई बार एक दूसरे को लेकर बयान देते हुए देखा गया है। अब हाल ही में विराट कोहली ने एबी को लेकर बयान दिया है कि उन्हे उम्मीद है कि वह अगले साल आईपीएल का हिस्सा बन सकते हैं।
क्या फिर से RCB का हिस्सा बन सकते हैं AB de Villiers?
एबी डिविलियर्स का आईपीएल का हिस्सा न होना , ये बात पचाना विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए भी उतनी ही मुश्किल है जितनी फैंस के लिए। वहीं विराट कोहली को अब भी उम्मीद है कि उनके दोस्त और स्टार दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स अगले साल किसी न किसी भूमिका में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में वापसी करेंगे। विराट (Virat Kohli) ने कहा,
"मुझे एबी डिविलियर्स की बहुत याद आती है। मैं एबी डिविलियर्स से नियमित बात करता हूं। वह हाल ही में अपने परिवार के साथ गोल्फ देखने अमेरिका गए थे। वह आरसीबी के प्रदर्शन पर नजर रखते हैं और उम्मीद है कि अगले साल किसी भूमिका में टीम के साथ होंगे।"
आलोचकों के लिए कही ये बात Virat Kohli
विराट कोहली ने कहा कि वह लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देते और आलोचकों को हाशिए पर रखते हैं। इसके अलावा विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान को लेकर भी बयान दिया है। विराट कोहली ने कहा,
‘फाफ और मैं एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं। हमारा आपसी तालमेल बहुत अच्छा है। फैंस मेरी जगह नहीं ले सकते और जो मैं सोचता हूं, वैसा नहीं सोच सकते. उन पलों को नहीं जी सकते। मैं या तो टीवी की आवाज बंद कर देता हूं या उनकी बात पर ध्यान नहीं देता।’
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं Virat Kohli
विराट कोहली ने बहुत लंबे समय से शतक नहीं लगाया है। फैंस उनके क्रिकेट करियर के 71वें शतक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विराट ने 14 अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी शतक लगाया था। जिसके बाद से फैंस उनका विंटेज अवतार देखने के लिए तरस गए हैं। वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने बहुत समय बाद अर्धशतकीय पारी खेली थी, जिसके बाद से फैंस को उनके 71वें शतक लगाने की उम्मीद और भी बढ़ गई है।