Virat Kohli ने साथी खिलाड़ी AB de Villiers को दी भावुक विदाई, पोस्ट कर कही दिल छू लेने वाली बात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Virat Kohli bids an emotional farewell to AB de Villiers

आरसीबी के लिए कप्तानी की भूमिका निभाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में ही स्पष्ट तौर पर बता दिया था कि बतौर कप्तान ये उनका आखिरी सीजन होगा. यानी कि इस साल वो कप्तानी की भूमिका में नजर नहीं आएंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) की अनाउंसमेंट के बाद इस तरह की संभावनाएं जताई जा रही थीं कि उनकी जगह साउथ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) को कप्तानी की कमान सौंपी जाएगी. लेकिन, क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर उन्होंने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. इसी भारतीय कप्तान ने साथी खिलाड़ी को लेकर एक भावुक पोस्ट किया है.

भारतीय कप्तान ने साथी खिलाड़ी को दी भावुक विदाई

Virat Kohli-AB de Villiers

शुक्रवार को एबी डी विलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. उनके संन्यास पर RCB के पूर्व कप्तान ने एक पोस्ट किया है. उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी को भावुक विदाई दी है. भारतीय टीम के कप्तान ने लिखा,

"हमारे वक्त के सबसे बेहतरीन प्लेयर और सबसे प्रेरणादायी इंसान एबी डिविलियर्स ने जो भी किया है और RCB को जो दिया है. हमारा संबंध खेल से भी आगे है और हमेशा रहेगा. विराट कोहली (Virat Kohli) बोले कि ये दिल दुखाने वाला फैसला है. लेकिन, मुझे मालूम है कि आपने खुद और अपने परिवार को देखते हुए ये फैसला लिया होगा. I Love You."

भारतीय कप्तान के इस ट्वीट पर खुद एबी डिविलियर्स ने भी जवाब दिया और लिखा कि 'I Love you too brother.'

आईपीएल में डिविलियर्स ने जमकर कमाया नाम

Virat Kohli bids an emotional farewell to player AB de

दरअसल भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डी विलियर्स काफी लंबे समय तक आरसीबी के लिए खेलते रहे हैं. आईपीएल में दिल्ली की टीम छोड़ने के बाद डी विलियर्स ने आरसीबी का दामन थामा था. तभी से ही वो कोहली के साथ रहे. दोनों की जोड़ी टीम की सबसे बड़ी पहचान बनी और हमेशा से ही दोनों का साथ भाई की तरह रहा.

हालांकि एबी डिविलियर्स ने अपने संदेश में ये बात कही है कि वो आगे भी आरसीबी के साथ ही रहेंगे और फैंस के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे. बता दें कि डिविलियर्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक खास पहचान तो बना ही चुके थे. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में भी फैंस के बीच जमकर चर्चा बटोरी.

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) 

Virat Kohli AB de Villiers