T20 वर्ल्ड कप से पहले फैंस को तगड़ा झटका, पाकिस्तान के विराट कोहली ने किया संन्यास का ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
T20 वर्ल्ड कप से पहले फैंस को तगड़ा झटका, पाकिस्तान के Virat Kohli ने किया संन्यास का ऐलान

Virat Kohli: विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. टी 20, वनडे और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में विराट ने हजारों रन बनाते हुए अपनी श्रेष्ठता साबित की है. कोहली जिस मुकाम पर आज हैं वहां मौजूदा कोई भी बल्लेबाज नहीं है और आगे आने वाले कई वर्षों तक भी किसी खिलाड़ी के कोहली के बराबर आने की उम्मीद नहीं है. कोहली के साथ ही पाकिस्तान के कई बल्लेबाजों ने अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्हें पाकिस्तान का विराट कोहली (Virat Kohli) भी कहा जाने लगा था उन्हीं में से एक ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.

पाकिस्तान के Virat Kohli का संन्यास

Ahmed Shehzad Ahmed Shehzad

भारत में जिस समय विराट कोहली (Virat Kohli) बतौर बल्लेबाज बड़ा नाम बन रहे थे. उसी समय पाकिस्तान में अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) भी बतौर बल्लेबाज काफी सफल हो रहे थे. उनकी बैटिंग और लुक दोनों कोहली से मिलते थे. इसलिए उन्हें पाकिस्तान का कोहली भी कहा जाता था. कई साल से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर चल रहे अहमद शहजाद ने PSL 2024 के पहले हुई नीलामी में लीग की 6 टीमों में से किसी के द्वारा न खरीदे जाने के बाद लीग से संन्यास ले लिया है और भविष्य में इन 6 टीमों से कभी न जुड़ने का ऐलान किया है.

लिखा इमोशनल पोस्ट

Ahmed Shehzad Ahmed Shehzad

पाकिस्तान के विराट कोहली (Virat Kohli) अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने पीसीएल से संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखे एक लंबे चौड़े पोस्ट से की है. उन्होंने लिखा है,

'पाकिस्तान सुपर लीग को अलविदा, एक और पीएसएल ड्राफ्ट चला गया और वही पुरानी कहानी, नहीं चुना गया. वे पिछले कुछ साल में लगातार घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. पीएसएल ड्राफ्ट से ठीक पहले नेशनल टी20 कप में काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया लेकिन फिर भी चयन नहीं हुआ.

"मुझे लगता है कि उन्हें जानबूझकर बाहर रखने का प्रयास किया गया है क्योंकि मुझसे कमजोर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना गया है. मुझे पता है कि मुझे पीएसएल का हिस्सा क्यों नहीं बनाया गया. देश और फैंस को भी बहुत जल्द पता चल जाएगा."

अहमद शाहजाद ने  आगे लिखा,

'वह अपने आत्मसम्मान के लिए पाकिस्तान सुपर लीग को अलविदा कह रहे हैं. कभी पैसे के लिए नहीं खेला है और न ही ऐसा कभी करेंगे. मैं इन 6 टीमों के साथ दोबारा पीएसएल नहीं खेलूंगा. इन टीमों ने मुझे पीएसएल से दूर रखने के लिए हाथ मिलाया है.'

अंत में,  शहजाद ने कभी गलत के आगे न झुकने और पाकिस्तान टीम में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते रहने के आश्वासन के साथ ही अपने फैेंस के सहयोग के लिए उनका शुक्रिया किया.

4 साल पहले खेला आखिरी मैच

Ahmed Shehzad Ahmed Shehzad

अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) एक बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज हैं और वे पाकिस्तान के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी 20, वनडे और टेस्ट में शतक लगाया था. 2019 में अपना आखिरी मैच अंतराष्ट्रीय मैच खेलने वाले शहजाद ने पाकिस्तान ने 13 टेस्ट मैचों में 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 982, 81 वनडे में 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाते हुए 2605 रन और 59 टी 20 में 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए 1471 रन बनाए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट में व्याप्त राजनीति का शिकार ये दाएं हाथ का बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बावजूद पाकिस्तान टीम और पीएसएल से बाहर रहा है.

ये भी पढ़ें- ना बनाए रन, ना चटकाए विकेट, फिर भी टीम इंडिया का कप्तान बना ये खिलाड़ी, अचानक चमकी किस्मत

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, राहुल द्रविड़ ने ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए लगाई इस खिलाड़ी पर मुहर

Virat Kohli PSL Ahmed Shehzad