SA vs IND: रोहित के अंडर विराट को खेलते देखने के लिए करना होगा इंतजार, इस वजह से ODI सीरीज से नाम वापस ले रहे कोहली!

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat Kohli-T20 WC 2022

भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। लेकिन खबर सामने आ रही है कि Virat Kohli वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। इस खबर के आने के बाद से एक बार फिर माना जा रहा है कि विराट कोहली उन्हें एकदिवसीय टीम की कप्तानी पद से हटाए जाने से नाखुश हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो वह निजी कारणों के चलते वनडे सीरीज से नाम वापस लेने वाले हैं।

Virat Kohli बेटी के जन्मदिन के लिए छोड़ेंगे ODI सीरीज

Virat Kohli

जब से बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को भारत की वनडे टीम की कप्तानी सौंपी है। तभी से भारतीय क्रिकेट के भीतर सब कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है। रोहित शर्मा ने भले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात का भरोसा दिलाने का प्रयास किया है कि उन्होंने Virat Kohli की कप्तानी का आनंद लिया, लेकिन मौजूदा हालात कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। पहले ही रोहित साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं और अब विराट का भी वनडे सीरीज को छोड़ना होना लगभग तय हो चुका है।

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट ने बोर्ड को यह जानकारी दी है कि 11 जनवरी को उनकी बेटी वामिका का पहला बर्थडे है और वह उसे अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैं। वजह जो भी हो, लेकिन फैन्स का मानना है कि अभी विराट रोहित की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं।

विराट - रोहित को साथ देखने के लिए करना होगा इंतजार

Rohit Sharma, virat kohli

टी20 विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट में कप्तानी में काफी बदलाव किए गए हैं। रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई। फिर विराट कोहली द्वारा कप्तानी छोड़े बिना ही रोहित को बीसीसीआई ने ODI का कप्तान नियुक्त कर दिया।

इस फैसले के बाद से कई प्रकार की खबरें सामने आई कि विराट बोर्ड के इस फैसले से खुश नहीं हैं। इतना ही नहीं टी20 विश्व कप के बाद से Virat Kohli-Rohit Sharma एक साथ खेलते नजर नहीं आए हैं। चूंकि विराट को कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया गया था और फिर रोहित को टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया। अब साउथ अफ्रीका दौरे पर भी ऐसे ही आसार हैं, रोहित टेस्ट सीरीज से रूल्ड आउट हो चुके हैं और विराट वनडे सीरीज से नाम वापस ले रहे हैं। इसलिए अब रोहित के अंडर में विराट को खेलते देखते देखने के लिए इंतजार करना होगा।

Virat Kohli team india South Africa Vs India