भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अक्सर कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में एक अनोखा रिकॉर्ड कोहली ने आज पिच पर आते ही अपने नाम कर लिया. दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ अहमदाबाद में खेली जा रही है. सीरीज़ का पहला मुकाबला भारत ने 6 विकेट से जीत लिया जबकि दूसरा मुकाबला आज यानी 09 फरवरी को खेला जा रहा है. दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर मेहमान टीम विंडीज़ ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. ग़ौरतलब है कि रोहित के जल्दी ऑउट होने के बाद विराट (Virat Kohli) ने मैदान पर आते ही एक रिकॉर्ड बना दिया.
भारत में 100 वनडे खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बने Virat Kohli
आपको बता दें कि दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) अहमदाबाद में आज वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपना 100वां वनडे मुकाबला भारत में खेल रहे हैं. ये आंकड़ा अपने आप में ही एक बहुत बड़ी बात है. ऐसा अद्भुत कारनामा करने वाले विराट भारत के पांचवे खिलाड़ी बन चुके हैं.
विराट से पहले ये कारनामा केवल 4 खिलाड़ी ही कर पाए हैं. इस लिस्ट में सबसे उपर नाम शुमार है मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का, जिन्होंने भारत में कुल 164 वनडे मुकाबले खेले हैं. इसके बाद दूसरे स्थान पर हैं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जिन्होंने 130 एकदिवसीय मुकाबले भारतीय सरज़मीं पर खेले हैं.
इस सूची में तीसरे नंबर पर नाम आता है भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज़ और कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन का, जिन्होंने भारत में टीम इंडिया के लिए वनडे में कुल 113 मुकाबले खेले हैं. वहीं चौथे स्थान पर इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हैं भारतीय टीम के पूर्व महान ऑलराउंडर युवराज सिंह, जिन्होंने 111 एकदिवसीय मुकाबले भारत में खेले हैं.
भारत ने WI के खिलाफ सीरीज़ के पहले मैच में मारी बाज़ी
आपको बता दें कि 06 फरवरी से भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का आगाज़ हो चुका है. सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्ट इंडीज़ को 6 विकेट से हराया. बहुत आसानी से भारत ने श्रृंखला का पहला मैच अपने नाम कर लिया.
भारत ने टॉस जीतकर उस मुकाबले में पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, और वो काफी असरदार भी साबित हुआ. भारत ने वेस्ट इंडीज़ की पारी पहले मुकाबले में महज़ 176 रनों पर सिमटा दी. स्पिन गेंदबाज़ी भारत की पहले मैच में काफी ज़बरदस्त रही. युजवेंद्र चहल और चोट से रिकवर करके आए वॉशिंगटन सुंदर ने बहुत ही गज़ब की गेंदबाज़ी की. चहल ने 4 जबकि सुंदर ने 3 विकेट चटकाई.
वहीं अगर भारतीय बल्लेबाज़ी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा ने इंजरी से वापसी करने के बाद ही पहले मैच में अर्धशतक ठोक दिया. उन्होंने 60 रन की कप्तानी पारी खेली. बहरहाल, अंत में दीपक हूडा और सूर्यकुमार ने बहुत अच्छे तरीके से मैच को खतम किया.