ODI फॉर्मेट में आ गया है Virat Kohli के संन्यास का समय!, पिछली 7 पारियों में किया टीम इंडिया का बेड़ा गर्क
Published - 08 Dec 2022, 12:05 PM

ढाई साल तक टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी फॉर्म की तलाश में थे, जो उन्हें एशिया कप 2022 के जरिए हासिल हुई। वह इस टूर्नामेंट के बाद से ही किंग कोहली अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय मुकाबलों में एक बार फिर उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में के बाद फैंस इन मुकाबलों में भी उनसे विस्फोटक बल्लेबाजी की उम्मीद कर रहे थे।
मगर ऐसा नहीं हो सका और वह वनडे फॉर्मेट में बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुए। इसलिए अब उनके वनडे करियर पर संकट के काले बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं इस आर्टिकल के जरिए रन मशीन विराट कोहली का पिछले दस वनडे मुकाबलों का प्रदर्शन......
Virat Kohli के ODI करियर पर भी मंडराया संकट
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/7xm.xyz899805.jpg)
टीम इंडिया का विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) नियमित ओवरों के क्रिकेट में दमदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन बांग्लादेश और भारत के बीच जारी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले दो मुकाबलों में उनका बल्ला बिल्कुल खामोश नजर आया। उनका टी20 वर्ल्ड कप 2022 और एशिया कप 2022 में उनकी घातक बल्लेबाजी देखने के बाद फैंस उम्मीद कर रहे थे कि बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में किंग कोहली का बल्ला जमकर गरजेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हालांकि पिछले कुछ समय से वह 50 ओवर के इस खेल में अपने फ्लॉप शो का नजराना पेश कर रहे हैं। इस वजह से अब वनडे क्रिकेट टीम में उनकी जगह पर खतरे के काले बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। दरअसल, अगर विराट के वनडे क्रिकेट की पिछले सात पारियों में नजर डाले तो उन्होंने महज 73 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत महज 10.4 रन का रहा और उनके बल्ले से 13 चौके ही निकले।
ऐसा रहा है Virat Kohli एकदिवसीय करियर
विराट कोहली भले ही एकदिवसीय क्रिकेट की पिछली सात पारियों में फ्लॉप हुए हो लेकिन उनका वनडे करियर कमाल का रहा है। उन्होंने क्रिकेर के इस प्रारूप में ढेर सारे रन बनाए हैं। किंग कोहली ने 50 ओवर के क्रिकेट की 255 पारियां खेलते हुए 12358 रन बनाए हैं। इस आंकड़ों में 43 शतक, 64 अर्धशतक, 1161 चौके और 126 छक्के शामिल है। हालांकि फिलहाल ओडीआई में वह बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हो रहे हैं। इसी वजह से वनडे में उनकी जगह पर खतरे मंडरा रहा है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर