विराट कोहली ने छोड़ी नहीं उनसे छीनी गई ODI कैप्टेंसी? बीसीसीआई ने दिया था 48 घंटे का समय

Published - 09 Dec 2021, 09:28 AM

Virat Kohli की वनडे कप्तानी छिनी जाने की असली वजह आई सामने, कारण जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान

Virat Kohli ODI Captaincy: ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने बुधवार को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने एकदिवसीय फॉर्मेट का कप्तान बदलते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को ये जिम्मेदारी सौंपी। इसके बाद से इस बात को लेकर बहस छिड़ गई है कि क्या Virat Kohli ने वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने से मना किया, जिसके बाद सिलेक्शन कमिटी ने यह फैसला सुनाया। इसका बड़ा कारण Virat Kohli द्वारा ODI कैप्टेंसी छोड़ने की बात ना कहना है।

Virat Kohli से छीनी है ODI कैप्टेंसी?

virat kohli
virat kohli

Virat Kohli ने टी20 विश्व कप 2021 से पहले ही अपने सोशल मीडिया के जरिए इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह मैगा इवेंट के बाद T20I फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। लेकिन वनडे व टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। हालांकि कुछ महीने बाद ही उन्हें वनडे टीम के कप्तान के पद से भी हटा दिया गया।

दरअसल, विराट से वनडे कप्तानी छीनने की बात इसलिए भी हो रही है क्योंकि इससे पहले जब उन्होंने टी20 टीम की कमान छोड़ी थी, तो उन्होंने खुद इस बात का ऐलान किया था। आईपीएल की अपनी फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ने का ऐलान भी विराट ने खुद ही किया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ और बोर्ड ने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर पोस्ट करते हुए रोहित को कप्तान नियुक्त किया।

विराट ने किया था कप्तानी छोड़ने से मना

Rohit Sharma-Virat Kohli

क्रिकेट के गलियारों में इस बात पर चर्चा चल रही है कि Virat Kohli ने ODI कैप्टेंसी छोड़ने से इनकार कर दिया था। क्रिकट्रैकर की खबर के मुताबिक विराट ने वनडे कप्तानी छोड़ने से मना कर दिया था और इसके बावजूद रोहित को नया वनडे कप्तान घोषित कर दिया गया। रोहित का दर्जा भारतीय क्रिकेट टीम में तीनों फॉर्मेट में बढ़ गया है।

टी20 और वनडे कप्तान होने के अलावा उनको टेस्ट टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया है। टेस्ट टीम की उप-कप्तानी इससे पहले अजिंक्य रहाणे के पास थी। लगातार खराब फॉर्म के चलते रहाणे को इस पद से हटाया गया है।

अब सिर्फ टेस्ट की कप्तानी करते दिखेंगे रोहित

Virat Kohli

Virat Kohli ने 2014 में टेस्ट और 2017 में सीमित ओवर क्रिकेट की कमान संभाली थी। मगर अब चूंकि वह ODI और T20I फॉर्मेट के कप्तान नहीं रहे हैं, तो साफ है कि वह सिर्फ सफेद जर्सी में कप्तानी करते नजर आएंगे। साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी।

बतौर कप्तान कोहली ने कुल 95 मैचों खेले और इस दौरान 65 में जीत दर्ज करने में सफल रहे। 27 में टीम को हार का सामना करना पड़ा और 1 मैच टाई रहा। वहीं, 2 को नतीजा नहीं निकल सका। विराट का जीत प्रतीशत 70.43 का रहा।

Tagged:

Virat Kohli team india South Africa Vs India Rohit Sharma (c)