2017 में टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजो में भी नहीं है विराट कोहली, इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने बनाई है जगह

Published - 14 Nov 2017, 09:13 AM

खिलाड़ी

भारत और श्रीलंका के बीच 16 नवम्बर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाना है. भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेला जाने वाला यह टेस्ट आईसीसी का 38वां टेस्ट मैच होगा. जबकि भारत का यह इस साल 9वां टेस्ट मैच होगा.

आज हम बात करेंगे इस साल के उन 10 खिलाड़ियों की, जो हैं दुनिया सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी. रोचक बात यह है कि, इन 10 खिलाड़ियों में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम नहीं है. बल्कि दूसरा खिलाड़ी है जो विश्व का चौथा सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाला बल्लेबाज है. ये हैं वो 10 खिलाड़ी..

10. कुसल मेंडिस-

श्रीलंका के कुसल मेंडिस दसवीं पोजिशन पर हैं. जिन्होंने 10 मैचों में 33.69 के एवरेज से 669 रन बनाए हैं.

9. शाई होप-

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप 9वें नंबर पर हैं, जिन्होंने 8 मैचों में 53.69 की औसत से 698 रन बनाए हैं.

8. स्टीव स्मिथ-


©Associated Press

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ, जिन्होंने 7 मैचों में 53.92 की औसत से 701 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट नाबाद 178 रन रहा.

7. फाफ डू-प्लेसिस-

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी फाफ-डू-प्लेसिस 10 मैचों में 54.30 की औसत से 706 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट नाबाद 135 रहा.

6. जो रूट-

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 7 मैचों में 60.75 की औसत से 729 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट 190 रहा.

5. मुस्फिकुर रहीम-

बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशिफ़कुर रहीम 8 मैचों में 54.71 की औसत से 766 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट 159 रहा.

4. चेतेश्वर पुजारा-

भारतीय टेस्ट टीम के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज छेतेश्वर पुजारा ने 8 मैचों में 70.91 की औसत से 851 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट 202 रहा.

3. दिमुथ करुनारात्ने-

श्रीलंकाई बल्लेबाज दिमुथ करुनारात्ने ने 10 मैचों में 47 की औसत से 940 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट 196 रहा.

2. हाशिम अमला-

दक्षिण अफ्रीका के स्टाइलिस्ट बल्लेबाज हासिम अमला ने 11 मैचों में 49.57 की औसत से 942 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट 137 रहा.

1. डीन एल्गर-

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डीन एल्गर ने 11 मैचों में 54.85 की औसत से 1097 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट 199 रहा.

Tagged:

hashim amla cheteshwar pujara Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.