पहली बार ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट हुए विराट कोहली, जिम्बाव्बे के इस खिलाड़ी को भी मिली जगह
Published - 03 Nov 2022, 09:30 AM

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलीया में जारी आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की रेस और ज़्यादा रोमांचक होती जा रही है. लगभग विश्वकप का सुपर 12 स्टेज खत्म हो चुका है. लेकिन अब तक ग्रुप 1 और ग्रुप 2 को अपनी टॉप 2 टीमें नहीं मिली हैं. जो सेमीफाइनल खेलेंगी. इस बार वर्ल्डकप का रोमांच सांतवे आसमान पर है. इसी बीच आईसीसी ने अक्टूबर के लिए "प्लेयर ऑफ़ द मंथ" के लिए 3 खिलाड़ियों को चुना है. जिनका प्रदर्शन विश्वकप में शानदार रहा है. वहीं पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) का भी नाम उसमें शुमार किया गया है.
आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ के लिए नॉमिनेट हुए Virat Kohli
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ और रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उनका बल्ला विश्वकप में जमकर बोल रहा है. वह हर किसी गेंदबाज़ की जमकर धुनाई कर रहे हैं. उनकी बल्लेबाज़ी से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि 2016 वाले विंटेज विराट कोहली वापसी आ गए हैं.
विराट कोहली ने अब तक वर्ल्डकप में कुल 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 220 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 220 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले हैं. इतना ही नहीं बल्कि 4 में से 3 मुकाबलों में विराट नाबाद रहे हैं. जिसके चलते अब विराट को अक्टूबर के लिए "आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ" के के लिए नोमिनेट किया गया है.
सिकंदर रज़ा और डेविड मिलर का नाम भी है शुमार
किंग कोहली (Virat Kohli) के अलावा अक्टूबर के लिए आईसीसी ने ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को भी "प्लेयर ऑफ़ द मंथ" के लिए नोमिनेट किया है. बता दें कि सिकनदर रज़ा ने अब तक विश्वकप में खेले गए 7 मुकाबलों में 26.42 के औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 185 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं बल्कि रज़ा के नाम वर्ल्डकप में 9 विकेट भी हैं.
इसके अलावा बात करें डेविड मिलर की तो, उनका प्रदर्शन ज़बरदस्त रहा है. उन्होंने विश्वकप से पहले भारतीय दौरे पर भी अच्छी बल्लेबाज़ी करके दिखाई थी. वहीं विश्वकप में उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ नाबाद 59 रन की एक मैच विनिंग पारी खेली थी. ऐसे में अब विराट और रज़ा के साथ-साथ मिलर को भी आईसीसी ने बतौर नॉमिनी चुना है. हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अक्टूबर में पहली बार विराट कोहली को "आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ" के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
Tagged:
Virat Kohli david miller ICC T20 WC 2022 indian cricket team team india Sikander Raza icc