विराट कोहली को पीछे छोड़कर ये पाकिस्तानी खिलाड़ी बन सकता है विश्व का नंबर-1 बल्लेबाज

Published - 25 Mar 2021, 09:20 AM

IND vs ENG: टॉस के मामले में लगातार अनलकी साबित हो रहे हैं विराट कोहली, बड़े टूर्नामेंट में उठाना पड...

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा वक्त में एक्रॉस द फॉर्मेट सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। तीनों ही फॉर्मेट में विराट के बल्लेबाजी आंकड़े कमाल के हैं और वनडे रैंकिंग में भी अपना दबदबा बरकरार रखा है। मगर ताजा वनडे आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाबर आजम, भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा से आगे निकल गए और वनडे में नंबर-2 बल्लेबाज बन चुके हैं।

बाबर आजम ने रोहित को छोड़ दिया पीछे

virat kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 56 रनों की शानदार पारी खेली थी और इसी के साथ वह ताजा आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पर बरकरार हैं। वह 868 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं।

वहीं बाबर आजम ने ताजा वनडे रैंकिंग के अनुसार 837 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ रोहित शर्मा (836 रेटिंग प्वाइंट्स) को पछाड़कर दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे केवल विराट कोहली हैं। अब विराट और बाबर के बीच वनडे रेटिंग प्वॉइंट्स में अब ज्यादा फासला नहीं बचा है।

Virat Kohli को पीछे छोड़ने का बाबर के पास है मौका

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 2 अप्रैल से साउथ अफ्रीका के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में बाबर पाकिस्तान टीम के कप्तान होंगे। अब इस युवा बल्लेबाज के पास विराट कोहली को पीछे छोड़ने का मौका है। पाकिस्तान के Statistician मजहर अरशद ने कहा है,

"बाबर आजम (837 रेटिंग अंक) अब ICC ODI रैंकिंग में दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और उनके पास दक्षिण अफ्रीका के साथ आगामी श्रृंखला में नंबर एक स्थान पर विराट कोहली (868 अंक) को पास होने या फिर उनको पीछे छोड़ देने का अवसर होगा।"

"यह एकमात्र प्रभावशाली कमाल नहीं है, जो 26 वर्षीय पाकिस्तानी कप्तान ने हासिल किया है। बाबर आजम को एकमात्र पाकिस्तानी बल्लेबाज होने का गौरव प्राप्त है जो खेल के सभी प्रारूपों में ICC के बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल हैं। T20 इंटरनेशनल रैंकिंग में बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं, जबकि टेस्ट प्रारूप में, वह दुनिया के छठे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। वनडे में वे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।"

पिछले 2 सालों में उभर कर आए हैं बाबर आजम

virat kohli

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी बाबर आजम ने 2015 में जब से डेब्यू किया है, तभी से उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ तुलना की जाती है। बाबर ने अब तक 31 टेस्ट, 77 वनडे और 47 T20I मुकाबले खेले हैं, जिसमें क्रमश: 2167, 3580 व 1730 रन बनाए हैं।

पिछले दो सालों में बाबर ने बेहतरीन खेल दिखाया है और अब परिणाम ये है कि वह वनडे आईसीसी रैंकिंग में नंबर-2 पर, टेस्ट रैंकिंग में नंबर-6 पर और T20I में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

Tagged:

विराट कोहली टीम इंडिया पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाबर आजम