निक कॉम्पटन ने बताया था विराट को सबसे ज्यादा गाली देने वाला व्यक्ति, कोहली फैंस ने लगाई क्लास

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat Kohli-Sanjay Bangar

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने आक्रामक रवैये के लिए काफी मशहूर हैं। वह खुद को अभिव्यक्त करना काफी पसंद करते हैं। इंग्लैंड के साथ खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में भी कई बार खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हुई, तब कोहली ने एंडरसन की क्लास लगाई थी। कोहली के इसी आक्रामक व्यवहार की पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर निक कॉम्पटन ने ट्वीट कर आलोचना की थी और उन्हें सबसे ज्यादा गाली देने वाला शख्स बताया था।

Virat Kohli की आलोचना करना कॉम्पटन को भारी

virat kohli

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान कई बार दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच बहसबाजी हुई थी। तभी विराट कोहली ने जेम्स एंडरसन को पिच के बीच में दौड़ने के लिए क्लास लगाई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था। इसके बाद पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर निक कॉम्पटन ने ट्विटर पर Virat Kohli की आलोचना करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था।

उन्होंने लिखा- "क्या कोहली सबसे ज्यादा बदतमीजी करने वाले व्यक्ति नहीं हैं। मैं 2012 में मिली गालियों की बौछारों को कभी नहीं भूल सकता हूं। उस समय मैं हैरान रह गया था। क्योंकि तब विराट ने सारी सीमाएं लांघ दी थीं। ये इस बात का गवाह है कि जो रूट, सचिन तेंदुलकर और केन विलियम्सन कितने शांत स्वभाव और जमीन से जुड़े खिलाड़ी हैं।"

मगर कॉम्पटन का ये पोस्ट कोहली के फैंस को रास नहीं आया और उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। कॉन्मटन ने अपने पोस्ट को ट्विटर से डिलीट भी कर दिया है।

निक कॉम्पटन को करना पड़ रहा ट्रोलिंग का सामना

विराट कोहली इंग्लैंड बनाम भारत