टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. 2 जून से डंका बचने जा रहा है. सभी 20 टीमों के 22 गज की पट्टी पर महायुद्ध देखने को मिलेगा. भारत समेत सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं IPL 2024 में भारतीय नहीं विदेशी खिलाड़ियों का भी जलवा देखने को मिला. हम इस लेख में आपको 3 ऐसे धुरंधरों के बारे में बता रहे हैं जो टी20 विश्व कप में बल्ले से रनों का अंबार लगा सकते हैं. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं...
1. T20 World Cup 2024 में गरजेगा विराट का बल्ला
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए चुना गया है. टीम स्क्वाड के सिलेक्शन से पहले किंग कोहली के धीमी स्ट्राइरक रेस पर निशाना साधा जा रहा था. लेकिन, उन्होंने IPL 2024 में अपने बल्ले से विरोधियों को करारा जवाब दिया है.
उन्होंने 15 मैचों में 61.75 की औसत से 741 रन बनाए. जिसमें 62 चौके और 36 छक्के भी शामिल रहे. इउस दौरान विराट के बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक भी देखने को मिले. किंह कोहली शानदार फॉर्म में है. ऐसे में उनके बल्ले से टी20 विश्व कप में बड़ी बड़ी पारियां देखने को मिल सकती है.
2. ट्रेविस हेड फिर तोड़ सकते हैं भारत का सपना
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड शानदार लय में है. उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले IPL 2024 में बल्ले दनादन रन कूटे. हेड ने आईपीएल में हैदराबाज को किस अंदाज में शुरूआत दिलाई है. उसे देखने के बाद लगता हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए ICC इवेंट में तुरूप का इक्का साबित होंगे. बता दें कि हेड ने आईपीएल में 15 मैचों में 567 रन बनाए. जिसमें 1 शतक और 4 फिफ्टी शामिल है.
ट्रेविस हेड बड़े मैचों के बड़े खिलाड़ी है. उन्होंने भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 के फाइन में मैच विनिंग पारी खेली थी. उनकी इस पारी ने भारत का चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर दिया था. इस बार भी वह ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ इसी तरह का किरदार अदा कर सकते हैं.
3.निकोलस तीसरा बार अपनी टीम को बना सकते हैं चैंपियन
- इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम मेहजबान टीम वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन का है. उन्हीं के घर में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन हो रहा है.
- वेस्टइंडीज 2 बार की चैंपियन विजेता है. उन्होंने साल 2010 और 2016 में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था.
- निकोलस तीसरी बार घरेलू कंडीशन का फायदा उठाते हुए टीम को चैंपियन बनाने के लिए पूरी कोशिश कर सकते हैं
- पूरन को टी20 फॉर्मेट खूब भाता है वह आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीमों पर हमला बोल सकते हैं.
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा की पत्नी ऋतिका को फिलिस्तीन का समर्थन करना पड़ा भारी, जमकर भड़क उठे फैंस, याद दिलाई ये घटना