भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचो की एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जो कि काफी ज्यादा खराब साबित होता हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच कुलदीप यादव की 17वें ओवर की एक गेंद पर श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस एलबीडब्ल्यू आउट हो जाते हैं। इसके बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला। तो वहीं लंकाई कोच क्रिस सिल्वरवुड काफी निराश दिखाई दिया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कुलदीप की विकेट पर Virat Kohli ने दिया मजेदार रिएक्शन, तो सिल्वरवुड का लटका मुंह
दरअसल, वायरल वीडियो में कुलदीप यादव श्रीलंकाई पारी का 17वां ओवर लेकर आए। इस दौरान क्रीज पर जमे हुए विस्फोटक बल्लेबाज कुसल मेंडिस ओवर की पांचवीं गेंद पर 34 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए। लेकिन, उन्होंने अंपायर के इस फैसले को चुनौती देते हुए रिव्यू लिया। हालांकि उनका ये डीआरएस बेनतीजा रहा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि गेंद विकेट को हिट कर रही है।
ऐसे में तीसरे अंपायर के फैसले को उन्हें स्वीकार करना पड़ा और वापस पवेलियन लौटना पड़ा। कुलदीप यादव की इस विकेट पर पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) खास अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आए। तो वहीं श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड बेहद हताश और निराश दिखाई दिए।
कुलदीप ने की शानदार गेंदबाजी
चाईनामैन के नाम से मशहूर स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में युजवेंद्र चहल की जगह उन्हें खेलने का मौका मिला। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम में शामिल किया। उन्होंने अपने कप्तान को बिल्कुल भी निराश होने का मौका नहीं दिया।
उन्होंने मुकाबले में खबर लिखे जाने तक 5 ओवर में 26 रन देकर 3 बड़े खिलाड़ियों को पवेलियन में आउट कर भेजा। उन्होंने कुशल मेंडिस के अलावा चरिथ असालंका और कप्तान दासुन शनाका का विकेट चटका। इस दौरान उनका इकॉनोमी रेट 5.80 का रहा।