विराट कोहली का नया लुक आया सामने, जानिए क्या है इस लुक के पीछे की सच्चाई

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने खेल के लिए तो दुनियाभर में मशहूर हैं ही, साथ ही साथ उनका स्टाइल और लुक भी फैंस को काफी भाता है। विराट की बियर्ड्स से लेकर उनकी हेयर स्टाइल सब कुछ काफी फॉलो की जाती है। अब इस बीच कोहली का एक लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई उन्हें कबीर सिंह बता रहा है, तो कोई उनकी तुलना फेमस वेब सीरीज 'मनी हाइस्ट' के 'चोर' प्रोफेसर से कर रहा है।

Virat Kohli का नया लुक हुआ वायरल

दुनियाभर में अपने खेल के साथ-साथ स्टाइल के लिए पहचाने जाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नए लुक के सामने आने के बाद चारों तरफ खूब चर्चा हो रही है। इस वक्त सोशल मीडिया पर कोहली की नया लुक फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस फोटो में विराट के बड़े-बड़े बाल और दाढ़ी नजर आ रही है। इस तस्वीर को देखकर कुछ फैंस उनके लुक की तुलना बॉबी देयोल, कबीर सिंह से कर रहे हैं, तो कोई मशहूर वेब सीरीज मनी हाइस्ट के चोर प्रोफेसर से उनकी तुलना कर रहा है। मगर क्या आपको पता है कि इस तस्वीर की सच्चाई क्या है?

फोटोशॉप से बनाई गई है फोटो

Virat Kohli के नए लुक के आते ही फैंस उसे काफी पसंद कर रहे हैं। कईयों ने तो सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइनल पिक्चर भी लगा ली है। मगर क्या आप जानते हैं कि ये फोटो ओरिजनल नहीं है बल्कि फोटो शॉप से बनाई गई है। दरअसल, हाल ही में विराट कई बार सोशल मीडिया पर लाइव आए हैं।

कुछ दिन पहले उन्होंने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वह कोविड-19 से प्रभावित लोगों के लिए फंड जुटाने की अपील करते दिखे। उस वीडियो में विराट के ना तो बड़े-बड़े बाल थे और ना ही दाढ़ी थी इतनी बड़ी। तो अब इतनी जल्दी उनके बाल-दाढ़ी बढ़ना तो पॉसिबल नहीं लगता। वहीं ये फोटो Virat Kohli ने खुद अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर नहीं की है। ये साफ है कि ये फोटो फोटोशॉप से बनाई है। मगर कुछ भी कहा जाए, कप्तान साहब इस नए लुक में जंच रहे हैं और इसलिए सोशल मीडिया पर आते ही ये फोटो वायरल हो गई।

इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुटे कोहली

Virat Kohli-salman butt

भारतीय क्रिकेट टीम को 2 जून से इंग्लैंड दौरे पर रवाना होना है। लगभग सभी भारतीय खिलाड़ी 14 दिन के सख्त क्वारेंटीन नियमों के तहत मुंबई में क्वारेंटीन हैं। वहीं कप्तान कोहली भी 24 मई को बायो बबल में एंट्री करेंगे। हालांकि तब तक उन्हें घर पर सख्त क्वारेंटीन नियमों के साथ रहने को कहा गया है। इंग्लैंड दौरे पर पहले टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी और फिर अगस्त-सितंबर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर भारत लौटेगी।

विराट कोहली टीम इंडिया भारत बनाम न्यूजीलैंड कोरोना वायरस