New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Virat-Kohli-never-takes-rest-in-IPL-but-takes-leave-again-and-again-while-playing-for-Team-India.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के मैदान पर खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के शुरू होने से पहले एक भारतीय खिलाड़ी पर राष्ट्रीय टीम को तरजीह न देने का आरोप लग रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस खिलाड़ी ने कभी भी निजी कारणों या किसी अन्य बात का हवाला देकर आईपीएल से नाम वापस नहीं लिया है. लेकिन भारत के लिए खेलने के दौरान कई बार छुट्टी ले चुका है. आखिर कौन है ये खिलाड़ी, आइये जानते हैं.
मालूम हो कि भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से ठीक 3 दिन पहले टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना नाम वापस ले लिया है. स्टार बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैचों के लिए टीम इंडिया से अपना नाम वापस ले लिया है. विराट ने अचानक किसी कारण से टीम छोड़ दी है. इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने ऐसा क्यों किया है. लेकिन खिलाड़ी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए सीरीज से हटने का फैसला किया है. विराट के टीम से हटने के बाद रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज के जरिए यह जानकारी साझा की.
विराट कोहली के अचानक टीम इंडिया (Team India) छोड़ने से अटकलों का दौर शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. कुछ फैंस खिलाड़ी के अचानक टीम छोड़ने पर भी सवाल उठा रहे हैं. भारतीय क्रिकेट के चहेतों का कहना है कि विराट कभी भी निजी कारणों से आईपीएल में ब्रेक नहीं मांगते हैं, फिर वह राष्ट्रीय टीम के लिए बार-बार क्यों छुट्टियां लेते हैं.
आपको बता दें कि विराट पहले भी कई बार पर्सनल काम की बात कहकर अचानक टीम का बीच सीरीज साथ छोड़ चुके हैं. ऐसा उन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के साथ किया था. उस वक्त वह कप्तानी की भूमिका में थे. उनके जाने के बाद अजिंक्य रहाणे ने भारत की कमान संभाली थी. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ भी खेली गई टी20 सीरीज में छुट्टी ली थी.
गौरतलब है कि विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इस दौरान उन्होंने चार पारियों में 36, 76, 46 और 12 रन बनाए. अगर विराट के ओवरऑल टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत (Team India) के लिए 113 मैच खेले हैं. उन्होंने 189 टेस्ट पारियों में 49.38 की औसत से 8848 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं.